वर्ल्ड कार अवॉर्ड 2022 की हुई घोषणा, विभिन्न सेगमेंट में ये 4 कारें रही विजेता
हर साल होने वाले कारों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो यानी कि वर्ल्ड कार अवॉर्ड के इस साल के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इस साल इसमें कुल छह कैटेगरी को रखा गया था, जिसमें पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी को भी शामिल किया गया था। इस साल हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार को कार ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं, विभिन्न कैटेगरी में कई और कारें भी विजेता रहीं।
कार ऑफ द ईयर, इलेक्ट्रिक कार, कार डिजाइन ऑफ द ईयर
वर्ल्ड कार अवॉर्ड की रेस में आयोनिक-5 ने तीन अवॉर्ड अपने नाम किया है। कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार ने अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा आयोनिक-5 को 'वर्ल्ड इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर' और 'वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला है। इसने दो मजबूत उपविजेता फोर्ड मस्टैंग E और किआ KV6 को पीछे किया। इसको 33 देशों के 102 अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव पत्रकारों की टीम ने विजेता घोषित किया।
वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर
इस साल वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर का खिताब मर्सिडीज बेंज EQS के नाम रहा। EQS S-क्लास का नया इलेक्ट्रिक समकक्ष है। भारत में EQS EV की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे कई बार सड़कों पर देखा जा चुका है। भारतीय बाजार में यह कार दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी। पहला इसमें 78kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 90kWh बैटरी पैक मिलेगा। इसके अलावा यह दो वेरिएंट में आ सकती है।
वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर
ऑडी की ई-ट्रॉन GT को वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। ई-ट्रॉन GT के इंटीरियर में क्लाइमेट कंट्रोल बटन के साथ 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। ऑडी ई-ट्रॉन GT में एक शानदार केबिन है, जिसमें एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट, कंपनी की प्री-सेंस सुरक्षा प्रणाली और एक अलर्टिंग सिस्टम है। ऑडी ई-ट्रॉन GT स्टैंडर्ड S और RS ट्रिम के साथ उपलब्ध है।
वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर
इस साल की वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर टोयोटा यारिस क्रॉस है, जो सबकॉम्पैक्ट यारिस का क्रॉसओवर वर्जन है। भारत में यारिस की हैचबैक कार जल्द आ सकती है। यारिस हैचबैक पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में ग्लैंजा के बाद यह कंपनी की दूसरी हैचबैक कार होगी। ग्लोबल लेवल पर बेची जाने वाली टोयोटा यारिस हैचबैक GA-B प्लेटफॉर्म पर आधारित है और भारत में इसके समान यूनिट को लाया जाएगा।