टाटा ला रही सफारी का पेट्रोल वेरिएंट, स्कॉर्पियो N से होगी इसकी टक्कर
पिछले साल लॉन्च हुई टाटा सफारी अभी सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध है, जबकि इस रेंज की अधिकतर कारें पेट्रोल वेरिएंट में भी मौजूद हैं। देश में पेट्रोल इंजन वाले वाहनों की मांग अधिक रहती है, लेकिन सफारी के पेट्रोल में न होने से कहीं न कहीं इसकी बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ता है। अब महिंद्रा अपनी नई SUV स्कॉर्पियो N को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में लॉन्च करेगी, इसलिए टाटा भी सफारी का पेट्रोल वेरिएंट लाएगी।
टाटा सफारी के साथ पेट्रोल इंजन में आएगी हैरियर
सफारी के सामने आने वाली इन चुनौतियों से निपटने के लिए टाटा अब इसका पेट्रोल इंजन वेरिएंट भी लेकर आने वाली है। टाटा सफारी के साथ-साथ हैरियर भी पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। इन दोनों कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। खबरें हैं कि कंपनी 2023 की शुरुआत में टाटा सफारी का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करेगी, जिससे इस कार में ADAS जैसे कई नए आधुनिक फीचर्स मिलेंगे।
दमदार पेट्रोल इंजन के साथ आएगी ये SUV
रिपोर्टस के अनुसार 2023 टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वेरिएंट में इन-हाउस विकसित 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 160bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। इसमें 6 स्पाीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है। इसी पेट्रोल इंजन को हैरियर में भी उपलब्ध कराया जाएगा। टाटा सफारी फेसलिफ्ट बाजार में MG हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार, महिंद्रा स्कॉर्पियो N, XUV700 जैसी कारों को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल के वर्षों में पेट्रोल वाहनों की डिमांड सरकार द्वारा डीजल वाहनों पर 10 साल की सीमा लगाने से भी बड़ी है। दिल्ली-NCR में 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर राज्य और केंद्र सरकारें सख्ती बरत रहीं हैं क्योंकि इनसे प्रदूषण अधिक होता है।
सफारी और हैरियर की कीमतें
टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, पेट्रोल वेरिएंट की कीमत डीजल से कम ही रहती है। सफारी के मौजूदा डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.24 लाख रुपये (मैन्युअल) से लेकर 23.45 लाख रुपये (ऑटोमेटिक) तक है। इसी तरह टाटा हैरियर के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.64 लाख रुपये (मैन्युअल) से शुरू होती है और 21.94 लाख रुपये एक्स शोरूम (ऑटोमेटिक) तक जाती है।