BMW की ऑल इलेक्ट्रिक सेडान i4 को मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
BMW ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार BMW i4 को मई में लॉन्च किया गया था। भारत में यह कार दो वेरिएंट- M40 ई-ड्राइव और M50 एक्स-ड्राइव में आई है। इस कार की सुरक्षा की जांच करने लिए इसका यूरो NCAP क्रैश टेस्ट किया गया है जिसमें इस कार ने 4-स्टार रेटिंग मिली है। i4 में बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। आइए, इस कार के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा रहा कार का प्रदर्शन?
विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए कार को 87 प्रतिशत सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में भी इसे 87 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए भी कार का प्रदर्शन अच्छा रहा और इस वजह से कार को कुल 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, सड़क पर चलने वाले यात्रियों के लिए यह 71 प्रतिशत सुरक्षित है।
कैसा है कार का लुक?
BMW i4 इलेक्ट्रिक में ब्रांड के लोगो के साथ मस्कुलर हुड, नए बंद किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ब्लू ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और नए डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और दमदार लुक प्रदान करने के लिए नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स उपलब्ध है, जिससे कार बेहद ही स्पोर्टी दिखती है।
सिंगल चार्ज में 590 किलोमीटर की रेंज देती है गाड़ी
BMW के इस इलेक्ट्रिक सेडान के M40 वेरिएंट में 83.9kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 335bhp की पावर और 430Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके M50 वेरिएंट में दो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 544Ps की पावर और 795Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की यह कार 521 से 590 किलोमीटर तक की रेंज देती है और 5.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
बेहद ही आकर्षक है कार का केबिन
कार में बेहद ही प्रीमियम केबिन दिया गया है, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। वहीं, इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मनोरंजन के लिए 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। साथ ही मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
इस कीमत पर उपलब्ध है गाड़ी
भारतीय बाजार में BMW i4 इलेक्ट्रिक कार को 69.90 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। सेगमेंट में यह कार मर्सिडीज-बेंज EQC, ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और जगुआर I-पेस को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW इस साल भारतीय बाजार में 24 नए वाहन उतारने की योजना बना रही है। इनमें 19 गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी मोटरराड यूनिट के जरिए पांच नई मोटरसाइकिलें उतारने की तैयारी में है। भारत में इस साल की पहली तिमाही में सेमीकंडक्टर की कमी, यूक्रेन युद्ध और चीन में कोरोना की वजह से लागू प्रतिबंधों जैसी चुनौतियों के बावजूद कंपनी के चारपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई थी।