ग्लोबल NCAP द्वारा महिंद्रा XUV700 को मिला 'सेफर चॉइस' अवॉर्ड
महिंद्रा की XUV700 को दुनिया भर की कारों का क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी ग्लोबल NCAP द्वारा 'सेफर चॉइस' अवॉर्ड दिया गया है। ग्लोबल NCAP ने इस कार की टेस्टिंग पिछले साल नवंबर में की थी, तब इसे व्यस्क श्रेणी में पूरे पांच स्टार और बच्चों के लिए सुरक्षा श्रेणी में चार स्टार प्राप्त हुए थे। इन दोनों श्रेणी के अंकों को मिलाकर इस कार ने अधिकतम 66 अंकों में से कुल 57.69 अंक हासिल किए, जो सबसे अधिक हैं।
'सेफर चॉइस' अवॉर्ड के क्या मायने हैं?
ग्लोबल NCAP साल 2014 से 'सेफर कार्स फॉर इंडिया' प्रोग्राम के तहत भारत में बिकने वाली कारों की टेस्टिंग कर रही है। इसके तहत एजेंसी अब तक 50 से अधिक कारों की क्रैश टेस्टिंग कर चुकी है। ऑटो एक्सपो 2018 में ग्लोबल NCAP ने 'सेफर चॉइस' अवॉर्ड की घोषणा की थी। इनके अनुसार, यह अवॉर्ड उन कारों को दिया जाता है जो एजेंसी के निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान करने वाली होती हैं।
महिंद्रा XUV700 के लिए ग्लोबल NCAP का ट्वीट
इस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली भारत की पहली कार
XUV700 से पहले महिंद्रा की ही XUV300 को साल 2020 में यह अवॉर्ड मिला था। XUV300 भारत की पहली कार थी जिसे इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
जुलाई से और भी सख्त होगी कार टेस्टिंग
जुलाई से ग्लोबल NCAP अपनी कार क्रैश टेस्टिंग को और अधिक सख्त करने जा रहे हैं। इसके लिए वह नये नियम लेकर आ रहे हैं, जिनके तहत अब पांच स्टार लेने के लिए कारों में ESC, स्टैंडर्ड-फिट पैदल पैसेंजर के लिए सेफ्टी टूल, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ साइड हेड प्रोटेक्शन सिस्टम भी होना जरूरी होगा। इसके अलावा अगर डमी रीडिंग में कार की बॉडी का प्रदर्शन खराब आता है तो उसे सिर्फ एक ही स्टार मिलेगा।
महिंद्रा XUV700 से जुड़ी बातें
महिंद्रा ने XUV700 पिछले साल 14 अगस्त को देश के सामने कंपनी के नए लोगो के साथ पेश की थी। इसकी कीमतों का खुलासा सितंबर में हुआ और डिलीवरी अक्टूबर से शुरु की गई थीं। बाजार में इस कार की अब तक की सबसे ज्यादा मांग के चलते इसके कुछ वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड 24 महीने से भी अधिक चला गया था। XUV700 की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू होती है।