भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते दिखी नई टोयोटा इनोवा, साल के अंत तक देगी दस्तक
टोयोटा जल्द ही अपनी नई जनरेशन की इनोवा कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दिनों इस कार की टेस्टिंग में लगी हुई है। भारतीय सड़कों पर इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे साल के अंत तक पेश किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहली बार इसे 2004 में लॉन्च किया गया था और तब से यह MPV सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक बनी हुई है।
डिजाइन में मिलेगा ये बदलाव
इनोवा के नई जनरेशन मॉडल में कई बदलाव किए जाएंगे। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी। हालांकि, इसके नए अलॉय व्हील्स और नए LED टेल लाइट साफ देखे जा सकते थे। यह हिलक्स के समान बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित हो सकती है। पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटीना, बूट-स्पॉइलर और वेंट के साथ नए बम्पर उपलब्ध दिए जा सकते हैं। कार के किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और क्रोमेड विंडो लाइन्स भी मिलेंगे।
मिल सकते हैं दो इंजनों के विकल्प
2023 इनोवा को फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट में पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें यह पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प में आएगी। पेट्रोल इंजन वही यूनिट हो सकती है जो वर्तमान इनोवा में देखी जाती है, जबकि पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट बिल्कुल नई हो सकती है। वर्तमान में इनोवा 2.4 लीटर का डीजल इंजन और 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन विकल्प में आती है, जो 166bhp की पावर 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
केबिन में शामिल किए जा सकते हैं ये फीचर्स
टोयोटा की आगामी इनोवा के केबिन की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जा सकता है। साथ ही अपडेटेड फीचर्स के रूप में मल्टी टेरेन मॉनिटर भी शामिल किया जा सकता है, जो ड्राइवर को आसान पार्किंग के लिए या असमान इलाकों में नेविगेट करने के लिए बर्ड आई व्यू उपलब्ध कराता है। इसके अलावा कार में एक हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, एयर आयोनाइजर के साथ डोर एज लाइटिंग मिलने की उम्मीद है।
क्या होगी इसकी कीमत?
2023 टोयोटा इनोवा को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा। मौजूदा टोयोटा इनोवा का पेट्रोल वेरिएंट 17.18 लाख रुपये की कीमत पर आता है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.59 लाख रुपये तक जाता है। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) 1 अप्रैल, 2022 से अपनी गाड़ियों की कीमत बढाने वाली है। कार की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी और यह हर मॉडल के लिए अलग-अलग होगी।