
अब इन शहरों में किराये पर ले पाएंगे रोल्स रॉयस समेत इन कंपनियों की लग्जरी कारें
क्या है खबर?
लग्जरी कारों में सफर करने का आनंद ही अलग है। हालांकि, ये काफी महंगी होती हैं और हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता है।
ऐसे लोगों को लग्जरी कारों में सफर करने का मौका देने के लिए हाइप लग्जरी मोबिलिटी रेंटल्स ने भारत के कई शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है।
साल 2017 में अपनी सेवाओं की शुरूआत कंपनी ने देश के सात शहरों से की थी। अब इसका विस्तार 19 शहरों तक कर दिया गया है।
जानकारी
इन शहरों में हुआ सेवाओं का विस्तार
अब अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, दिल्ली-NCR, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, कोयम्बटूर, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, मैंगलोर, मदुरै, मुंबई और पुडुचेरी में हाइप लग्जरी मोबिलिटी रेंटल्स की सेवाओं का विस्तार हो चुका है।
अब इन शहरों में भी लग्जरी कारों को किराये पर लिया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार साल 2017 में सात शहरों से अपनी सेवाओं की शुरुआत करने के बाद से कंपनी महीने दर महीने तेजी से आगे बढ़ रही है।
योजना
आगे इन शहरों में करेगी विस्तार
अब कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 तक 300 गुना वृद्धि करने का है।
इसके साथ ही देश के बड़े शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के बाद अब कंपनी अन्य शहरों की तरफ भी अपना कदम बढ़ा रही है ताकि वहां के लोगों को भी उनकी सुविधाओं का लाभ उठा सके।
कंपनी इस साल के अंत तक लखनऊ, कानपुर, रांची और वडोदरा में अपनी सेवाओं का विस्तार करने की योजना में है।
वाहनों की संख्या
कंपनी के पास हैं 14,000 से अधिक वाहन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइप ने हाल ही में अपनी सेवाएं देने के लिए 1,000 लक्जरी कारों को कंपनी में शामिल किया है।
इसके बाद अब कंपनी के पास 14,000 से अधिक वाहन हैं, जिनमें 6,000 से अधिक लग्जरी कारें और 8,000 प्रीमियम कारें शामिल हैं।
हाइप का कहना है कि बुकिंग में तीन से चार गुना की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी को वाहनों की संख्या को भी बढ़ाकर दोगुना करना पड़ा।
किराया
7,000 रुपये से कम के प्रतिदिन किराये पर मिलती है कार
बेंगलुरु में मर्सिडीज बेंज और BMW की लग्जरी कारों को ज्यादा पसंद किया जाता है।
साथ ही दक्षिण भारत और मुंबई में भी इन कंपनियों की कारों का समान चलन है।
वहीं, उत्तर और पूर्वी भारत में किराये के लिए ऑडी की कारों की अधिक मांग है।
सेल्फ-ड्राइव सर्विस की किराये की शुरुआत प्रतिदिन 6,999 रुपये से है। हाइप के पास रोल्स रॉयस, जगुआर, लेम्बोर्गिनी, फेरारी, मासेराती जैसी ब्रांड की कारें भी किराये के लिए उपलब्ध हैं।