लोगों को खूब पसंद आ रही स्कोडा ऑक्टाविया, बिक्री का आंकड़ा एक लाख के पार
दिग्गज ऑटोमेकर स्कोडा की ऑक्टाविया सेडान को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। लॉन्च के बाद से इस कार की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण हाल ही में कंपनी ने इस कार की कीमत में 56,000 रुपये की बढ़ोतरी भी की है। इसे आकर्षक डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपमार्केट केबिन और 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है जो 188hp की पावर जनरेट करता है।
कैसा है कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा ऑक्टाविया में ढलान वाली छत, क्रोम से घिरी ब्लैक बटरफ्लाई ग्रिल, नए डिजाइन के एयर वेंट और एकीकृत L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें ब्लैक B-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटेना और स्प्लिट LED टेललैंप्स मिलता है। कार का व्हीलबेस 2,680mm है और यह 4,689mm लंबी, 1,829mm चौड़ी और 1,469mm ऊंची है।
पावरफुल इंजन के साथ आती है यह कार
पावरट्रेन की बात करें तो स्कोडा ऑक्टाविया में 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 4,180 से 6,000rpm पर 188hp की पावर और 1,500 से 3,990rpm पर 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो स्कोडा ऑक्टाविया में एंबियंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट्स और फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 12-स्पीकर वाला केंटन ऑडियो सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें आठ एयरबैग, ABS, EBD और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
भारत में स्कोडा ऑक्टेविया के एंट्री-लेवल स्टाइल मॉडल की कीमत 26.85 लाख रुपये से शुरू है जो रेंज-टॉपिंग लॉरिन और क्लेमेंट (एलएंडके) वेरिएंट के लिए 29.85 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जर्मन ऑटोमेकर स्कोडा ने अपनी मिड-साइज SUV स्कोडा कुशाक को नए एक्टिव NSR वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। सेगमेंट में इसे एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम से ऊपर रखा गया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी कार के इस वेरिएंट को 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ लाई है। इसके अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। हालांकि, कंपनी ने इसमें पैरानॉमिक सनरूफ को हटा दिया है। बता दें कि यह SUV का किफायती मॉडल होगा।