लॉकडाउन में ऐसे करें अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की देखभाल
क्या है खबर?
चाहे कार हो या बाइक, लॉकडाउन के कारण बहुत समय से न चल पाने की वजह से इनमें कई तरह की खराबी हो सकती है।
गौरतलब है कि कार की तुलना में बाइक की देखभाल करना ज्यादा आसान होता है और बात अगर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की हो तो ये और भी आसान काम हो जाता।
तो आइए जानते हैं कैसे इन आसान टिप्स की मदद से आप अपने इलेक्ट्रिक बाइक की घर बैठे देखभाल कर सकते हैं।
जानकारी
समय पर चार्जिंग है जरूरी
सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी उसके इंजन की तरह होती है। इसलिए इसका खास ख्याल रखना चाहिए।
लंबे समय तक पार्किंग में खड़े रहने पर इसकी बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है। इसलिए बीच-बीच में टू-व्हीलर की बैटरी चार्ज करते रहें।
हो सके तो इसे कुछ देर के लिए स्टार्ट कर के छोड़ दें और फिर बंद कर दें। अगर बैटरी अलग की जा सकती हो तो इसे निकाल कर भी रख सकते हैं।
जानकारी
चार्जिंग के समय इन बातों का रखें ख्याल
लॉकडाउन के समय अगर चार्जिंग स्टेशन तक जाना मुमकिन न हो तो आप अपने इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटर को घर पर ही चार्ज कर सकते हैं।
चार्जिंग करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वोल्टेज ज्यादा ऊपर-नीचे न हो रहा हों । इससे चार्जिंग के दौरान इसका बुरा असर सीधे बाइक की बैटरी के ऊपर पड़ेगा।
चार्जिंग के दौरान फास्ट चार्जिंग से भी बचें। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा सामान्य चार्जर का उपयोग किया जाए।
जानकारी
स्लीप मोड का इस्तेमाल करें
लॉकडाउन में ज्यादा समय तक खड़े रहने पर आप अपने टू-व्हीलर के स्लीप मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आजकल बहुत से ऐसे टू व्हीलर आते हैं, जिनमे ये फीचर दिए गये हैं। इसकी मदद से आप टू-व्हीलर में लगे बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं।
इसलिए चार्जिंग के बाद आप अपने टू-व्हीलर को पूरी तरह से स्विच ऑफ करना न भूलें। इससे बैटरी की भी बचत होगी।
जानकारी
टायर के एयर प्रेशर पर रखें ध्यान
लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक पार्क होने की वजह से टू-व्हीलर्स के टायरों में एयर प्रेशर कम हो सकता है। इसलिए टायरों में ज्यादा हवा भर कर रखें।
इससे टायर का जमीन से कम संपर्क रहेगा और टायर पर फ्लैट स्पॉट बनने के चांस भी कम रहेंगे।
कोशिश करें कि OEM या EV निर्माता द्वारा दी गई सलाह के अनुसार ही टायर के दबाव को बनाए रखें।