होंडा एक्टिवा 6G खरीदने का शानदार मौका, कैशबैक के साथ मिल रहे कई बेहतरीन ऑफर्स
क्या है खबर?
होंडा की एक्टिवा को देश में काफी पसंद किया जाता है। इसलिए इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी एक्टिवा 6G पर बेहतरीन ऑफर्स दे रही है।
ग्राहकों को कम ब्याज दर पर 100 प्रतिशत फाइनेंस पर इसे खरीदने का मौका मिल रहा है।
इसके अलावा ग्राहकों को कैशबैक भी दिया जा रहा है। हालांकि, ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं।
इन ऑफर्स और एक्टिवा 6G के बारे में विस्तार में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
ऑफर्स
क्या हैं ऑफर्स?
कंपनी एक्टिवा 6G पर 6.5 प्रतिशत ब्याज दर से 100 प्रतिशत के फाइनेंस की स्कीम दे रही है।
वहीं, कुछ बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड द्वारा 5,000 रुपये तक की मासिक किस्त (EMI) पर पांच प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है।
इसके अलावा एक्टिवा 6G पर 2,499 रुपये में कम डाउन पेमेंट स्कीम भी दी जा रही है।
बता दें कि ये सभी ऑफर्स फरवरी अंत तक के लिए मान्य हैं।
जानकारी
होंडा एक्टिवा 6G में लगा है एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल
होंडा एक्टिवा 6G को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक फ्लैट टाइप सीट और एक सिल्वर ग्रैब रेल लगी है।
इसके अलावा स्कूटर एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए LED सेटअप, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, एक साइलेंट स्टार्टर और एलॉय व्हील्स से लैस है।
इसका वजन 107 किलोग्राम है। वहीं, इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.3 लीटर है यानी इसमें 5.3 लीटर फ्यूल आ जाता है।
सेफ्टी फीचर्स
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है स्कूटर
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने होंडा एक्टिवा 6G में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।
इतना ही नहीं, होंडा एक्टिवा 6G में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ तीन पेस एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉकर लगे हैं।
इंजन
क्या है कीमत और कैसा है इंजन?
होंडा एक्टिवा 6G प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-Fi) और एनहैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ BS6 मानकों को पूरा करने वाला 109.51cc का एयर कूल्ड इंजन से लैस है।
यह CVT गियरबॉक्स के साथ आता है और इसे स्टार्ट होने के लिए 7.68bhp की पावर के साथ-साथ 8.79Nm का टार्क देता है।
वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 66,799 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 70,044 रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की है।