पिछले महीने मारुति सुजुकी ने की सबसे ज्यादा बिक्री, टॉप 10 में ये कंपनियां शामिल
ज्यादतर ऑटो कंपनियों ने अप्रैल में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनके मुताबिक मार्च के मुकाबले अप्रैल में कंपनियों ने कम वाहन बेचे हैं। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। हालांकि, इसके बाद भी वह अप्रैल में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है। यहां पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप 10 कंपनियां बताई गई हैं।
मारुति सुजुकी है टॉप पर
इस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी का है। इसने अप्रैल में देश में कुल 1,35,879 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, कंपनी ने मार्च में 1,46,203 यूनिट्स बेची थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में 7.06 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल में 49,002 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसने मार्च, 2021 में कुल 52,600 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अप्रैल में हुई बिक्री से 6.84 प्रतिशत अधिक है।
तीसरे और चौथे नंबर पर हैं ये कंपनियां
अप्रैल में देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में टाटा 39,530 यूनिट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। यह बिक्री मार्च में हुई 66,609 यूनिट्स की बिक्री से 41 प्रतिशत कम है। इसके बाद लिस्ट में चौथे नंबर पर रही महिंद्रा ने अपनी बिक्री में लगभग 10 प्रतिशत का इजाफा किया है। अप्रैल में कंपनी ने 18,285 यूनिट्स और मार्च में 16,700 यूनिट्स की बिक्री की थी।
पांचवां और छठा नंबर इन कंपनियों ने किया हासिल
इस लिस्ट में पांचवां नंबर किआ मोटर्स ने हासिल किया है। इसने पिछले महीने कुल 16,111 कारों की बिक्री की है, जो मार्च में हुई 19,100 कारों की बिक्री से 15.65 प्रतिशत कम है। वहीं, छठा नंबर हासिल करने वाली टोयोटा ने भी अपनी बिक्री में 35.86 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इसने अप्रैल में 9,621 यूनिट्स बेची हैं। मार्च में कंपनी ने 15,001 यूनिट्स की बिक्री की थी।
सातवें और आठवें नंबर पर है ये कंपनियां
आगे लिस्ट में सातवां नंबर होंडा ने हासिल किया है। इसने पिछले महीने 9,072 यूनिट्स की बिक्री की है। मार्च में इसने कुल 7,103 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में 27.72 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, आठवां नंबर प्राप्त करने वाली रेनो ने पिछले महीने 8,642 यूनिट्स की बिक्री की है। मार्च में कंपनी ने 12,356 यूनिट्स बेची थी। इसकी बिक्री में 30.06 प्रतिशत गिरावट आई है।
ये कंपनियां भी लिस्ट में हैं शामिल
ऊपर बताई गई कंपनियों के अलावा सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनियों की लिस्ट में नौवें नंबर पर फोर्ड है। इसने अप्रैल में 5,469 यूनिट्स की बिक्री की है। मार्च में कंपनी ने 7,746 यूनिट्स बेची थी। इसका मतलब कंपनी की बिक्री में 29.40 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बाद 10वें नंबर पर निसान है। अप्रैल में कंपनी ने 3,369 यूनिट्स की बिक्री की है, जो मार्च में बिकी 4,012 यूनिट्स से 16.03 प्रतिशत कम है।