अप्रैल में हीरो और रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आई गिरावट, देखें सेल रिपोर्ट्स
अप्रैल में कोरोना वारयस महामारी के कारण ऑटो कंपनियों ने अच्छी बिक्री नहीं की है। यहां तक कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो ने अपनी बिक्री में मार्च की अपेक्षा अप्रैल में गिरावट दर्ज की है। इसके अलावा देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने भी मार्च के मुकाबले अप्रैल में कम बाइक्स की बिक्री की है। दोनों कंपनियों ने अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट्स जारी कर दी हैं। आइये, जानें किसने बेचे कितने दोपहिया वाहन।
पिछले साल अप्रैल में कंपनियों ने नहीं बेची थी एक भी यूनिट
कंपनियों द्वारा अप्रैल में की गई बिक्री की तुलना पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री से नहीं की जा सकती है क्योंकि अप्रैल, 2020 में पूरे देश में लॉकडाउन लगा था और कंपनियों ने एक भी यूनिट नहीं बेची थी।
हीरो की बिक्री में आई कितनी गिरावट?
अप्रैल में हीरो ने कुल 3,72,285 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो मार्च में हुई कुल 5,76,957 यूनिट्स की बिक्री से 35.47 प्रतिशत कम है। साथ ही कंपनी ने पिछले महीने मार्च से 35.32 प्रतिशत कम 3,39,329 बाइक्स बेची हैं। बता दें कि मार्च में कंपनी ने कुल 5,24,608 बाइक्स की बिक्री की थी। वहीं, हीरो ने अप्रैल में 32,956 स्कूटर्स बेचे हैं, जो मार्च में बिके 52,349 स्कूटर्स से 37.05 प्रतिशत कम हैं।
निर्यात और घरेलू बिक्री में भी आई गिरावट
हीरो की घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 3,42,614 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। वहीं, इसने मार्च में घरेलू बाजार में 5,44,340 यूनिट्स बेचे थे, जो अप्रैल की अपेक्षा 37.06 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा कंपनी ने अप्रैल में मार्च की अपेक्षा निर्यात भी कम किया है। अप्रैल में कुल 29,671 यूनिट्स और मार्च में 32,617 यूनिट्स का निर्यात हुआ है। इसका मतलब निर्यात में 9.03 प्रतिशत की गिरावट आई है।
रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में बेची इतनी बाइक्स
देश में रायल एनफील्ड की बाइक्स को भी काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, अप्रैल में इसकी बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले महीने यानी अप्रैल में घरेलू बाजार में कुल 48,789 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। वहीं, अगर मार्च की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में कुल 60,173 यूनिट्स बेची थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में अप्रैल में 18.29 प्रतिशत की गिरावट आई है।
निर्यात में भी आई गिरावट
रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने 350cc से अधिक दमदार इंजन वाली 46,561 बाइक्स और 350cc से कम इंजन वाली 6,737 बाइक्स बेची हैं। मार्च में कंपनी ने 350cc से अधिक दमदार इंजन वाली 20.37 प्रतिशत अधिक 58,417 बाइक्स और 350cc से कम दमदार इंजन वाली 11.20 प्रतिशत अधिक 7,585 बाइक्स की बिक्री की थी। कंपनी ने अप्रैल में मार्च के मुकाबले 23.38 प्रतिशत कम निर्यात किया है। अप्रैल में 4,509 और मार्च में 5,885 यूनिट्स का निर्यात हुआ था।