Page Loader
150cc-200cc इंजन वाली बाइक्स खरीदनी है तो सबसे ज्यादा बिके इन मॉडल्स पर करें विचार

150cc-200cc इंजन वाली बाइक्स खरीदनी है तो सबसे ज्यादा बिके इन मॉडल्स पर करें विचार

Mar 12, 2021
04:44 pm

क्या है खबर?

इस साल की शुरुआत में ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। कारों से लेकर बाइक्स तक, सभी वाहनों की अच्छी बिक्री हुई है। कई ऑटो कंपनियों ने अपनी बिक्री में इजाफा किया है। साल की शुरुआत में 150cc-200cc सेगमेंट की बाइक्स की भी खूब बिक्री हुई है। ग्राहकों ने बजाज प्लसर समेत इस सेगमेंट में कई बाइक्स को पसंद किया है। यहां जनवरी में इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स बताई हैं।

बिक्री

पहले और दूसरे नंबर पर हैं ये बाइक्स

इस लिस्ट में टॉप पर बजाज पल्सर है। जनवरी महीने में कंपनी ने इसकी कुल 44,370 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री से 14.77 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद दूसरे नंबर पर TVS अपाचे है। जनवरी में कुल 28,456 अपाचे बिकी हैं। इसकी बिक्री में जनवरी, 2020 की तुलना में 22.88 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें जनवरी, 2020 में इसकी कुल 23,157 यूनिट्स बिकी थी।

बिक्री

तीसरा और चौथा नंबर है इन बाइक्स का

जनवरी में होंडा ने भी अपनी यूनिकॉर्न 160 की खूब बिक्री है। कुल 25,799 यूनिट्स की बिक्री के साथ वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पिछले साल की अपेक्षा इसकी बिक्री में 37.79 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, चौथा नंबर यामाहा की FZ का है। पिछले साल जनवरी की तुलना में इस साल इसी महीने में इसकी 54.02 प्रतिशत अधिक 21,496 यूनिट्स बिकी हैं। जनवरी, 2020 में इसकी कुल 13,957 यूनिट्स बिकी थी।

बिक्री

पांचवें और छठे नंबर पर हैं ये बाइक्स

लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी यामाहा की R15 है। इसकी जनवरी महीने में 8,408 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो जनवरी, 2020 में हुई बिक्री से 5.36 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल जनवरी में इसकी कुल 6,719 यूनिट्स बिकी हैं। इसके बाद छठे नंबर पर भी यमाहा की MT 15 है। जनवरी, 2021 में इसकी 6,168 यूनिट्स बिकी है। यह जनवरी, 2020 में बिकी कुल 648 यूनिट्स से कई गुना ज्यादा है।

बिक्री

सातवां और आठवां नंबर इन बाइक्स ने किया हासिल

आगे इस लिस्ट में एक्सट्रीम 110R और होंडा हॉर्नेट 2.0 का नाम शामिल है। जनवरी में हीरो की एक्सट्रीम 110R की कुल 5,443 यूनिट्स बिकी हैं, जो जनवरी, 2020 में बिकी 114 यूनिट्स से कई ज्यादा है। अपनी बिक्री में इजाफा कर यह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। वहीं, आठवां नंबर होंडा हॉर्नेट 2.0 का है। जनवरी, 2021 में इसकी 4,709 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल इसकी एक भी यूनिट्स नहीं बिकी थी।

बिक्री

नौवें और दसवें नंबर पर हैं ये बाइक्स

जनवरी में 150cc-200cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स की लिस्ट में नौवें नंबर पर बजाज एवेंजर है। इसकी जनवरी, 2021 में कुल 3,092 यूनिट्स बिकी हैं, जो जनवरी, 2020 में बिकी 2,912 यूनिट्स से 6.18 प्रतिशत अधिक है। वहीं, दसवें नंबर पर KTM 200 है। इसकी जनवरी, 2020 की तुलना में 98.47 प्रतिशत अधिक (2,979) यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जनवरी, 2020 में कुल 1,501 यूनिट्स बिकी थी।