अप्रिलिया SXR 125 बनाम सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट: कौन सा है महंगा, किसका इंजन दमदार?
भारत में नए स्कूटर अप्रिलिया SXR 125 की बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ खबरों के अनुसार इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन ऑनलाइन इसकी कीमत और फीचर्स सबकी जानकारी सामने आ गई है। इसका मुकाबला भारत में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट से किया जा रहा है। अगर आप इनके बीच एक विकल्प चुनने में कन्फ्यूज हैं तो नीचे से इनके बारे में विस्तार में जानकर तुलना कर सकते हैं।
क्या है डाइमेंशन्स?
अगर हम इन स्कूटर्स के डाइमेंशन्स की बात करें तो अप्रिलिया SXR 125 की लम्बाई 1,985mm, चौड़ाई 806mm और ऊंचाई 1,261mm है। इसके फ्यूल टैंक में सात लीटर फ्यूल आ जाता है। वहीं, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की लम्बाई इससे कम 1,880mm, चौड़ाई 715mm और ऊंचाई 1,440mm है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.5 लीटर है। इसका मतलब रेंज के मामले में अप्रिलिया SXR 125 इससे बेहतर है क्योंकि इसमें अधिक फ्यूल आता है।
किन फीचर्स से लैस हैं स्कूटर्स?
इन दोनों स्कूटर्स में कई फीचर्स दिए गए हैं। अप्रिलिया SXR 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में बेहतर लाइटिंग के लिए LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED टर्न सिग्नल लैंप लगाए गए हैं। साथ ही ये दोनों डिजिटल कंसोल और ट्यूबलेस एलॉय व्हील से लैस हैं। बता दें कि अप्रिलिया SXR 125 में एडजेस्टेबल विंड स्क्रीन दी गई है। वहीं, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है।
किसका इंजन का है दमदार?
इंजन की बात करें तो अप्रिलिया SXR 125 में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड SOHC तीन वाल्व इंजन दिया गया है। यह 7,600rpm पर 9.4bhp का पावर के साथ-साथ 6,250rpm पर 9.2Nm का टॉर्क देता है। वहीं, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर 124cc का दमदार इंजन मिलता है, जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क देता है।
सुरक्षा के लिए किसमें मिलते हैं अधिक फीचर्स?
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों ने अपने-अपने स्कूटर्स में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। दोनों स्कूटर्स में बेहतर हैंडलिंग के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा अप्रिलिया SXR 125 में आगे वाले पहिये पर 220mm और पीछे वाले पहिये पर 140mm का डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। वहीं, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में आगे और पीछे वाले पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
कौन सा स्कूटर है महंगा?
अप्रिलिया SXR 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट से महंगा है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है। वहीं, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 87,871 रुपये की कीमत में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये दोनों एक्स शोरुम कीमतें हैं।