Page Loader
जनवरी में कैसी रही हीरो और होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री? देखें सेल्स रिपोर्ट

जनवरी में कैसी रही हीरो और होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री? देखें सेल्स रिपोर्ट

Feb 02, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

नया साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए धमाकेदार रहा है क्योंकि इसके शुरुआती माह यानी जनवरी में उनकी अच्छी बिक्री हुई है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटकॉर्प और होंडा ने बाइक्स और स्कूटर्स की लाखों यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, इसके बाद भी पिछले साल की तुलना में हीरो ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है, लेकिन होंडा की बिक्री में पिछले साल से इस साल इजाफा हुआ है। आइये, जानें किसने बेची कितनी बाइक्स और स्कूटर्स।

हीरो

हीरो की कुल बिक्री में आई गिरावट

हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी, 2021 में कुल 4,85,889 की बिक्री की, जिसमें 4,49,037 बाइक्स और 36,852 स्कूटर्स शामिल हैं। वहीं, पिछले साल की बात करें तो जनवरी, 2020 में कंपनी ने कुल 5,01,622 यूनिट्स बेची थी। इसमें 4,94,432 बाइक्स और 7,190 स्कूटर्स थे। घरेलू बाजार में पिछले साल इसने 4,88,069 यूनिट्स बेची और इस साल 4,67,776 यूनिट्स की बिक्री की है। इन आंकड़ो को देखकर कह सकते हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस साल बिक्री में गिरावट आई है।

स्कूटर्स और निर्यात

स्कूटर्स और निर्यात की बिक्री में हुआ इजाफा

हीरो की कुल बिक्री में तो इस साल कमी आई है, लेकिन अगर स्कूटर्स की बिक्री पर ध्यान दें तो पिछले साल की तुलना में कंपनी ने इस साल ज्यादा स्कूटर्स बेचे हैं। इसके अलावा कंपनी ने निर्यात में भी बढ़त हासिल की है। पिछले साल जनवरी माह में हीरो ने कुल 13,553 यूनिट्स का निर्यात किया था। वहीं, इस साल इसी माह में कंपनी ने कुल 18,113 यूनिट्स का निर्यात किया है।

होंडा

होंडा की बिक्री बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प के अलावा अगर दूसरी दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा की बात करें तो इस साल इसने अपनी बिक्री में काफी इजाफा दर्ज किया है। होंडा ने जनवरी, 2021 में कुल 4,16,716 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल जनवरी में होंडा ने कुल 3,74,114 यूनिट्स की बिक्री की थी। इन आंकड़ों के मुताबिक इस साल कंपनी ने अपनी बिक्री में कुल 11.39 प्रतिशत का इजाफा किया है।

निर्यात

होंडा के निर्यात में आई कमी

जहां एक तरफ होंडा की कुल बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ इस साल उसके निर्यात में गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी की तुलना में इस साल 30 प्रतिशत कम यूनिट्स का निर्यात किया है। इस साल जनवरी में कंपनी ने 20,467 यूनिट्स का निर्यात किया। वहीं, पिछले साल इसी महीने में कुल 29,292 यूनिट्स का निर्यात हुआ था। इस साल कंपनी बिक्री में अधिक इजाफा की उम्मीद कर रही है।