खरीदने के बाद किआ कार्निवल पसंद नहीं आने पर होंगे पैसे वापस, नई स्कीम लाई कंपनी
अगर आपने किआ इंडिया की MUV किआ कार्निवाल खरीदी है और किसी कारण आपको यह कार पसंद नहीं आई तो यह खबर आपको राहत दे सकती है। किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर सेटिस्फेक्शन गारंटी स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत अगर आपको किआ कार्निवल पसंद नहीं आई तो 30 दिनों के अंदर आप इसको वापस कर सकते है। तो आइए जानते है इस स्कीम के बारे में।
कुल कीमत के साथ रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस रकम भी होंगे रिफंड
किआ की इस स्कीम के तहत अगर आपको कार्निवल पसंद नहीं आती तो कंपनी आपको एक्स-शोरूम कीमत की 95 प्रतिशत राशि रिफंड कर देगी। । इसके साथ ही गाड़ी की रजिस्ट्रेशन, फाइनेंस में लगने वाली राशि भी कंपनी ग्राहकों को लौटा देगी। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। ऐसा करने वाली किआ भारत की पहली कंपनी बन गई है जिसने अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए इस तरह की स्कीम लॉन्च की है।
कंपनी ने क्या शर्त रखी है?
किआ कार्निवल की रिटर्न पॉलिसी स्कीम में कंपनी ने इसमें एक शर्त रखी है। इसके तहत कार इन 30 दिनों में 1500 किमी से अधिक नहीं चली हो और कार में कोई डैमेज भी नहीं हुआ हो। इसके साथ ही कार की पूरी रकम चुका दी गई हो और किसी तरह का क्लेम बाकी न हो। स्कीम का फायदा उठाने वाले ग्राहकों को कार ट्रांसफर करने के लिए ऑनरशिप एग्रीमेंट और नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स भी देने होंगे।
कई फीचर्स के साथ उपलब्ध है किआ कार्निवल
किआ कार्निवल में बड़ा एयर वेंट, रैप अराउंड टेल लैंप्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील लगाए गए हैं। कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2 लीटर का VGT डीजल इंजन है, जो 197bhp की पावर और 440nm का टॉर्क जनरेट करता है। सुरक्षा के लिए छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और पार्किंग कैमरा दिया गया है।
क्या है किआ कार्निवल की कीमत?
किआ कार्निवल के प्रीमियम मॉडल की कीमत 24.95 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और टॉप मॉडल की कीमत 33.95 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। सेल्टोस और सोनेट के अलावा कंपनी की इस गाड़ी को भी खासा पसंद किया जाता है।