कार के रेडिएटर में पानी भरने के दौरान अपनाएं ये टिप्स, नहीं आएगी कोई दिक्कत
कार का अधिक गरम होना गंभीर समस्या है। कई बार कार में यह दिक्कत आने पर उसके अन्य पार्ट्स खराब हो सकते हैं। कार का इंजन अधिक गरम होने पर लोग पानी का उपयोग कर उसे ठंडा करने की कोशिश करते हैं। बता दें कि कार के रेडिएटर का पानी सूख जाने पर भी इंजन गरम हो जाता है। इसलिए समय-समय पर इसे भरते रहने की जरूरत होती है। रेडिएटर में पानी भरते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
रेडिएटर कैप खोलते समय रखें ध्यान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडिएटर का पानी भाप बनकर सूख जाता है। इसलिए उसे भरने की जरूरत होती है। रेडिएटर को भरने के लिए इसका कैप खोलते समय काफी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इसमें से भाप निकल सकती है। पहले कैप को धीरे-धीरे खोलें और अगर इस दौरान हाथों पर भाप लगे तो पहले उसे निकल जाने दें और पानी को ठंडा होने दें। अगर भाप नहीं है तो आराम से कैप खोलकर पानी भर दें।
पानी का स्तर जरूर जांच लें
रेडिएटर में पानी भरने से पहले उसका स्तर जांचना बहुत जरूरी है, लेकिन पानी के स्तर को देखना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, स्तर कितना है इसका अनुमान रेडिएटर ट्यूब्स को देखकर लगा सकते हैं। लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि पानी रेडिएटर ट्यूब्स तक है या फिर कैप के काफी नीचे है। इससे पानी के स्तर का आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। उसके बाद ही पानी भरें।
कार का इंजन चालू कर दें
कुछ लोगों को लगता है कि कार के रेडिएटर में पानी भरने से पहले कार के इंजन को बंद कर देना चाहिए। ऐसा करना ठीक नहीं है। हमेशा पानी भरने से पहले इंजन को चालू कर दें। इससे भरने वाला पानी कार में पहले से मौजूद पानी में अच्छी तरह से मिल जाएगा। ठंडा पानी गरम पानी में मिलकर कार के सभी पार्ट्स का तापमान समान करने में मदद करता है।
पानी में मिला सकते हैं एंटीफ्रीज
सिर्फ पानी भरने से रेडिएटर अच्छी तरह से काम नहीं कर पाएगा। जरूरत होने पर केवल पानी का उपयोग करने के बजाय उसनें एंटीफ्रीज मिलाएं। यह एक तरल पदार्थ होता है, जो पानी को जमने से बचाता है। इससे कार के रेडिएटर की शीतलन क्षमता में भी सुधार होता है। किसी गरम तापमान वाली जगह पर रहने वालों को इसे मिलाने की जरूरत नहीं होती है। वे खाली पानी भरकर भी कार को ठंडा रख सकते हैं।
कैप को लगाएं टाइट
पानी भरने के बाद रेडिएटर के कैप को अच्छी तरह से और टाइट लगाना चाहिए। वहीं अगर कार एक सेफ्टी प्रेशर कैप का उपयोग करते हैं तो सुनिश्चित करें कि पानी का स्तर थोड़ा कम हो ताकि कैप अच्छे से लग पाए।