ऑफ-रोडिंग कारों के लिए 25 लाख रुपये से कम में मौजूद हैं ये मॉडल्स
भारतीय बाजार ऑटो निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री होती है। पिछले कुछ सालों में देश में ऑफ-रोडिंग गाड़ियों की मांग तेज हुई है। युवा ग्राहक एक अच्छी ऑफ-रोडिंग गाड़ियों की तलाश में हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई नई ऑफ-रोडिंग कार खरीदने की तैयारी में हैं तो कार गाइड में हम आपके लिए देश में उपलब्ध 5 दमदार गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
क्या होती हैं ऑफ-रोडिंग गाड़ियां?
अगर आप एक कार लवर हैं तो आपको ऑफ-रोडिंग गाड़ियों का महत्व जरुर पता होगा और शायद आपको खुद भी ये पसंद हों। इन गाडि़यों में कहीं भी किसी भी उबड़-खाबड़ रास्ते पर जाने से पहले आपको सोचना नहीं पड़ता। दरअसल इन गाडि़यों की सबसे बड़ी खूबी इनकी 4X4 व्हील ड्राइव है, जो इन्हें हर तरह के रास्तों पर चलने के काबिल बनाती है। इन्हे ऑल-टेरेन कार के नाम से भी जाना जाता है।
मारुति सुजुकी जिम्नी: कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोडिंग जिम्नी SUV को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसमें मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉगलैंप दिए गए हैं। जिम्नी में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा थार: कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
ऑफ-रोडिंग गाड़ियों की लिस्ट में महिंद्रा थार का नाम जरूर आता है। यह देश में सबसे अधिक बिकने वाली ऑफ-रोडिंग SUV है। इसे अक्टूबर, 2020 में उतारा गया था। थार में ब्लैक ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ बॉक्सी लुक मिलता है। इसमें LED DRLs, LED टेललाइट्स और हैलोजन हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें एक 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही दूसरा 2.2-लीटर, डीजल इंजन दिया है।
फोर्स गुरखा: कीमत 15.10 लाख रुपये से शुरू
फोर्स गुरखा भी एक दमदार लुक वाली ऑफ-रोडिंग कार है। इसमें मोनो-स्लैट ग्रिल, सर्कुलर LED DRL के साथ हेडलाइट्स, फॉग लाइट के साथ काले रंग का बंपर और फेंडर-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें 2.6-लीटर का डीजल इंजन दिया गया। यह इंजन 90hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें गोल AC वेंट, अलग तरह की दिखने वाली कैप्टन सीटें, दूसरी पंक्ति में अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
जीप कंपास: कीमत 20.49 लाख रुपये से शुरू
जीप कंपास भी भारतीय बाजार में उपलब्ध एक बेहतरीन ऑफ-रोडिंग कार है। यह बॉक्सी लुक में आती है। इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह गाड़ी 16.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है और महज 9.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें 5-सीटर आरामदायक केबिन दिया गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: कीमत 13.3 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N एक D सेगमेंट की SUV है और यह 4 व्हील्स ड्राइव के साथ आती है, इसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन का ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बंपर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।