LOADING...
कोहरे के कारण हाइवे पर हो रहे भीषण हादसे, जानिए कैसे करें बचाव 
कोहरे में कुछ गलतियों के कारण हादसे की संभावना रहती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कोहरे के कारण हाइवे पर हो रहे भीषण हादसे, जानिए कैसे करें बचाव 

Jan 06, 2025
11:52 am

क्या है खबर?

घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण रविवार सुबह राजस्थान के अलवर जिले के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार, बस और ट्रक सहित 10 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इन दिनों उत्तर भारत में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर बड़े हादसे सामने आ रहे हैं। आइये जानते हैं ऐसे हादसों से किस तरह बचें।

गलती

इन गलतियों के कारण हो रहे हादसे 

कोहरे के चलते सड़क पर दृश्यता कमजोर होने से सामने कुछ मीटर की दूरी पर चल रहा वाहन भी नजर नहीं आता। ऐसे में सिग्नल जंपिंग, तेज गति, फॉग लैंप का उपयोग न करना, मुड़ने या लेन बदलने से पहले इंडिकेटर नहीं देना जैसी गलतियां आपके साथ दूसरे वाहनों के लिए खतरनाक हो जाती हैं। हाइवे या एक्सप्रेसवे पर वाहन तेज गति से दौड़ते हैं, जिससे चालक को संभलने का मौका नहीं मिलता और अक्सर भीषण दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

#1

धीमी और स्थिर गति में चलाएं गाड़ी 

इन हादसों से बचने के लिए राजमार्ग पर कोहरे के मौसम में गाड़ी चलाते समय धीमी और स्थिर गति से गाड़ी चलाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे मौसम में कब आपके सामने कोई गाड़ी आ जाए आपको पता नहीं चलता। साथ ही पैदल चलने वालों के भी सड़क पार करने का जोखिम होता है। इन हालातों में गाड़ी की गति न तो एकदम से बढ़ाएं और न ही कम करें। कम रफ्तार में गाड़ी को नियंत्रित कर सकते हैं।

Advertisement

#2

दूरी बनाकर चलें 

कोहरे में कार चलाते समय सामने चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें। ऐसा करने से अगर, सामने वाला अपनी गाड़ी को अचानक रोकता है तो आपको ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। इसकी वजह से टक्कर का खतरा कम हो जाता है और हादसा टल जाता है। इसके अलावा इस दौरान कभी भी अचानक से ब्रेक न लगाएं। इससे पीछे चल रहे वाहन को प्रतिक्रिया के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है।

Advertisement

#3

लाइट्स का सही इस्तेमाल 

कोहरे के दौरान गाड़ी की लाइट्स का इस्तेमाल आपको संभावित हादसे के खतरे से बचाता है। फॉग लैंप ड्राइवर के लिए दृश्यता में सुधार करते हैं। बेहतर दृश्यता के लिए सहायक लाइट्स का उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान हेडलाइट्स का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी है। हेडलाइट्स को हाई बीम में उपयोग करने से कोहरे में रिफ्लेक्ट होने वाली रोशनी आपकी और दूसरों की दृश्यता और भी कम कर सकती है। इसलिए कोहरे में लो बीम लाइट का इस्तेमाल करें।

#4

इंडिकेटर्स का सही उपयोग 

कोहरे के दौरान हुए ज्यादातर हादसों में यह बात सामने आई है कि इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं करना एक बड़ा कारण रहा है। ऐसे में मोड़ पर घूमते समय या लेन बदलते समय इंडिकेटर का सही इस्तेमाल जरूर होता है। इससे आपके पीछे चल रहे वाहन चालकों को पता चल जाता है कि आप क्या कर रहे हैं। इसके अलावा टेललाइट्स को चालू रखने से भी पिछले वाहन चालक को आपकी गाड़ी की उपस्थिति का आभास रहता है।

#5

LED लाइट्स का न करें इस्तेमाल 

गाड़ियों में LED हेडलाइट्स कोहरे में ज्यादा कारगर नहीं होती हैं। ऐसी लाइट्स कोहरे और बारिश में चालक के लिए दृश्यता कम कर देती हैं। इनकी चमकदार सफेद रोशनी कोहरे में पानी की बूंदों से काफी दूर तक बिखर जाती है, जिससे चकाचौंध पैदा होती है। इससे आपको सड़क पर दूर तक दिखाई नहीं देता और सामने से आ रहे वाहन चालक को भी परेशानी होती है। इस मौसम में हैलोजन लाइट्स बेहतर दृश्यता प्रदान करती हैं।

#6

अचानक से न रोंके गाड़ी 

कोहरे के दौरान कोई परेशानी आने पर अपनी गाड़ी को अचानक से न रोंके। अगर, किसी कारण से कार रोकनी पड़ रही है तो उसे किसी सुरक्षित जगह पर खड़ी करें। साथ ही इसकी पार्किंग लाइट्स को भी ऑन कर दें, जिससे दूसरे वाहन चालकों को पता चल सके कि सामने कोई कार पार्क है। सामने कोई हादसा हुआ है तो भी गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा करना खतरनाक हो सकता है। इसे सड़क के किनारे पर खड़ी करें।

#7

विंडशील्ड की सफाई 

सड़क पर सही दृश्यता के लिए विंडशील्ड का साफ रहना बेहद जरूरी है। कोहरे की वजह से कार की विंडशील्ड धुंध जमा हो जाती है, जिससे कम दिखाई देता है। इस स्थिति में वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे विंडशील्ड पर जमा हुई धुंध साफ हो जाती है। इसके अलावा कपड़े की सहायता से विंडशील्ड को साफ करते रहें। गाड़ी के अंदर हीटर का इस्तेमाल भी शीशों पर जमा धुंध को साफ करने में मददगार होता है।

Advertisement