व्हाट्सऐप के लिए कैसे खाली करें अपने डिवाइस का स्टोरेज? जानिए तरीका
व्हाट्सऐप सही से चलने के लिए फोन में पर्याप्त स्टोरेज होना जरूरी है। आप ऐप के अंदर से ही इसका इस्तेमाल की गई स्टोरेज देख और मैनेज कर सकते हैं। हालांकि, व्हाट्सऐप और आपके फोन में दिखाई गई स्टोरेज अलग हो सकती है, क्योंकि दोनों स्टोरेज की गणना अलग तरीके से करते हैं। ऐप को सही तरीके से चलाने के लिए समय-समय पर फाइल्स और चैट्स क्लियर करना फायदेमंद हो सकता है।
व्हाट्सऐप पर स्टोरेज उपयोग कैसे जांचें?
व्हाट्सऐप पर स्टोरेज उपयोग देखने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में '3 डॉट' मेनू पर टैप करें। इसके बाद 'सेटिंग' में जाएं और 'स्टोरेज एंड डाटा' पर टैप करके 'मैनेज स्टोरेज' विकल्प को चुनें। यहां पर आपको स्क्रीन के ऊपर व्हाट्सऐप द्वारा उपयोग की गई कुल स्टोरेज की जानकारी मिल जाएगी। इस तरह आप आसानी से देख सकते हैं कि व्हाट्सऐप ने आपके डिवाइस पर कितना स्टोरेज लिया है।
फाइल्स को डिलीट कैसे करें?
व्हाट्सऐप आपको बड़ी फाइल्स या बार-बार फॉरवर्ड की गई फाइल्स को हटाकर स्टोरेज खाली करने का विकल्प देती है। इसके लिए, 'मैनेज स्टोरेज' स्क्रीन पर जाएं और चैट/चैनल चुनें। आप आइटम को सॉर्ट करके ढूंढ सकते हैं और उन्हें हटाने के लिए टैप कर सकते हैं। इसके अलावा, सर्च फीचर का इस्तेमाल करके फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट भी ढूंढ कर हटाए जा सकते हैं। आइटम को टैप करके 'डिलीट' पर टैप करें और स्टोरेज खाली करें।