
पोर्शे पहली बार ग्लोबल एक्सपो में लेगी भाग, जानिए कौन-सी गाड़ियां करेगी प्रदर्शित
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे इस महीने दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ऑटो ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी गाड़ियां प्रदर्शित करने जा रही है।
इस आयोजन में मैकन BEV, नई टायकन, 911 और पनामेरा GTS को प्रदर्शित करेगी। आगामी पोर्श मैकन BEV एक इलेक्ट्रिक SUV है, जो मैकन ICE पर आधारित है।
टायकन पोर्शे का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। यह जर्मन लग्जरी कार कंपनी पहली बार ऑटो एक्सपो में भाग ले रही है।
#1
पोर्शे मैकन BEV
पोर्शे की मैकन BEV ऑटो एक्सपो 2025 में पहली बार भारत में प्रदर्शित होगी। लग्जरी SUV के केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, नायलॉन से तैयार फर्श मैट और लेदर-फ्री सीट्स मिलती है।
यह 95kWh की बैटरी से लैस है और 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
270kw DC फास्ट चार्जिंग से इसे 21 मिनट में 10से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार 590 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
#2
पोर्शे टायकन EV
नई पोर्शे टायकन भारत में 4S और टर्बो वेरिएंट में पेश की गई है। इसमें नया फ्रंट बंपर, नई LED हेडलाइट्स और 3D पोर्शे लोगो मिलता है।
केबिन के अंदर, स्मूथ डिजिटल डैशबोर्ड, एक वैकल्पिक यात्री डिस्प्ले और हवादार 14-तरफा पावर्ड सीट्स और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं।
यह 89kWh और वैकल्पिक 105kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इस टर्बो वेरिएंट 630 किलोमीटर तक की रेंज देता है। गाड़ी कीमत 1.89-2.53 करोड़ रुपये के बीच है।
#3
पोर्शे 911
कार निर्माता ऑटो एक्सपो में अपडेटेड 911 को प्रदर्शित करेगी। 911 कैरेरा अपने सिग्नेचर 3-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन के साथ आती है, जो 394bhp का पावर देता है।
कैरेरा 4 GTS हाइब्रिड-असिस्टेड 3.6-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, जो 541bhp की पावर जनरेट करता है।
यह मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, एक्टिव एयर कूलिंग फ्लैप्स और केबिन में 12.6-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9-इंच की टचस्क्रीन से लैस है। इस गाड़ी की कीमत 1.98-2.75 करोड़ रुपये के बीच है।
#4
पोर्शे पनामेरा GTS
ऑटो एक्सपो में तीसरी जनरेशन की पोर्शे पनामेरा GTS को प्रदर्शित किया जाएगा।
सेडान में स्मूथ सिल्हूट, नई टायकन से प्रेरित हेडलैंप, बोस साउंड सिस्टम, हवादार सीट्स और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं।
गाड़ी 2.9-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 इंजन से लैस है, जिसे 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 5.1 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस लग्जरी कार की कीमत 1.69 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।