
लंबे समय तक खड़ी रख रहे हैं कार, इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
कई कारणों से लोगों को अपनी कार को लंबे समय तक एक ही स्थान पर खड़ी रखनी पड़ती है। दूसरी शहरों में नौकरी करने वालों के सामने भी यह मजबूरी होती है।
लंबे समय तक अगर गाड़ी एक ही स्थान पर खड़ी रहती है तो इसमें कई खराबियां आ सकती हैं और यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
आपको भी गाड़ी को बहुत दिनों तक एक ही जगह पर खड़ी करनी पड़ी तो कुछ तरीके अपना सकते हैं।
टायर
टायर्स में आ सकती है खराबी
आपकी कार टायर्स पर खड़ी होती है, ऐसे में लंबे समय तक एक ही जगह खड़ी रहने से इसके टायर फ्लैट स्पॉट और क्रैक से खराब हो सकते हैं।
इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप टायर्स में एयर प्रेशर निर्धारित मात्रा से अधिक रखें।
इसके अलावा कम से कम 15 दिन में गाड़ी को कुछ दूर चलाने से भी टायर ठीक रहेंगे और ब्रेक, क्लच, AC, बैटरी और इंजन पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा।
हैंडब्रेक
हैंडब्रेक लगाने की न करें भूल
कई लोग लंबे समय तक गाड़ी खड़ी रखने के लिए हैंडब्रेक लगाने की गलती कर बैठते हैं। इससे ब्रेक पैड जाम हो जाने और हैंडब्रेक हटाने पर इनके टूटने का खतरा रहता है।
इससे बचने के लिए आप कार को फर्स्ट गियर में लगाकर छोड़ दें और पहियों के नीचे लकड़ी या ईंट के एक टुकड़े का अवरोध लगा दें।
गाड़ी का टैंक फुल करके रखने से इसके अंदर जंग नहीं लगेगी और टैंक में नमी भी इकट्ठी नहीं होगी।
बैटरी
बैटरी को डिस्चार्ज होने से ऐसे बचाएं
लंबे समय तक पार्क रहने से गाड़ी की बैटरी के डिस्चार्ज होने की संभावना रहती है, जिससे दोबारा गाड़ी को चलाते समय परेशानी आ सकती है। इस समस्या से बचने के लिए बैटरी के टर्मिनल्स को हटा दें।
इसके अलावा इंजन ऑयल, कूलेंट और ब्रेक फ्लूइड का स्तर बनाए रखें, जिससे गाड़ी के खड़ी रहने पर इन पार्ट्स में कोई खराबी न आए।
गाड़ी को गंदा होने से बचाने के लिए उसे कवर से ढ़क कर रख सकते हैं।