Page Loader
जानवर के हमले से कार में हो गया है भारी नुकसान, जानिए क्या मिलेगा क्लेम 
जानवर के हमले से कार में हुए नुकसान की बीमा क्लेम से भरपाई की जाती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

जानवर के हमले से कार में हो गया है भारी नुकसान, जानिए क्या मिलेगा क्लेम 

Sep 24, 2024
10:12 pm

क्या है खबर?

सड़कों पर अक्सर आवारा मवेशियों का झुंड़ खड़ा नजर आता है, जो दुर्घटना की वजह बन जाता है। अक्सर आपने गाय, सांड या अन्य जानवरों के वाहन से टकराने की खबरें पढ़ी होंगी। लोग गाड़ियों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कराते हैं, लेकिन कई लोगों पता नहीं है कि जानवर के हमले से हुआ नुकसान भी इसमें कवर होता है। आइये जानते हैं जानवर के हमले से कार में हुए नुकसान पर क्लेम कैसे मिलेगा।

पॉलिसी 

यह पॉलिसी लेने पर मिलेगा क्लेम 

अधिकांश बीमा कंपनियां जानवरों के हमले को कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर करती हैं। हालांकि, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में यह कवर नहीं होता। जानकार के हमले में आपकी कार ज्यादा क्षतिग्रस्त हो जाए तो बीमा क्लेम करने के लिए बीमा कंपनी को कॉल करें या वेबसाइट पर क्लेम करें। इसके बाद कंपनी सर्वेयर भेजती है, जो नुकसान का आकलन कर कंपनी को रिपोर्ट देता है। इसके बाद आप कैशलेस या मरम्मत बिल की राशि पा सकते हैं।

जानवर अटैक 

इस तरह के नुकसान भी होते हैं कवर 

जानवर और पक्षी आपकी गाड़ी में कई तरह के नुकसान कर सकते हैं। बीच रास्ते में जानवर को बचाने के चक्कर में आपकी कार किसी दूसरी चीज से टकरा सकते हैं, जिससे गाड़ी में भारी नुकसान होने की संभावना रहती है। आपका कुत्ता या अन्य पालतू जानवर सीट को चबाकर या इंटीरियर को नुकसान पहुंचा सकते है। इसके अलावा चूहे भी केबिन को खराब कर सकते हैं। इस तरह के होने वाले सभी नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी देती हैं।