
जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है कार की बैटरी, कहीं ये गलतियां तो नहीं कर रहे आप?
क्या है खबर?
कार की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए उसकी देखभाल करना जरूरी है। थोड़ी-सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन जाती है।
इस वजह से ज्यादातर लोग अपनी कार की बैटरी का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखने की कोशिश करते हैं क्योंकि इसमें खराबी आने पर कार स्टार्ट नहीं होती है।
कई बार बैटरी की देखभाल करने के बाद भी कुछ गलतियों के कारण उसकी परफॉर्मेंस में कमी आ जाती है। इसलिए नीचे बताई गलतियों को करने से बचें।
#1
लाइट ऑन छोड़ना
कार की बैटरी के डिस्चार्ज होने या डेड होने का सबसे बड़ा और पहला कारण कार की लाइट को ऑन छोड़ना है।
यह गलती किसी से भी हो सकती है। कई बार कार को पार्क करते समय गलती से उसकी लाइट ऑन रह जाती है और लोगों का उस पर ध्यान नहीं जाता है।
इस कारण उसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है और काम पड़ने पर कार स्टार्ट नहीं होती है।
#2
कार का ज्यादा उपयोग न करना
कुछ लोग अपनी कार का कम ही उपयोग करते हैं। वे छोटी-छोटी राइड के लिए ही उसका इस्तेमाल करते हैं।
इससे भी बैटरी पर असर बड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार जितना चलेगी, उसकी बैटरी उतनी ही चार्ज होगी। इसलिए छोटी राइड पर जाने से वह फुल चार्ज नहीं हो पाती है।
इस कारण भी वह जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। इस बात का ध्यान रखें और उसे ठीक तरह से चार्ज होने दें।
#3
बैटरी कनेक्शन की सफाई न करना
बैटरी कनेक्शन का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बैटरी के डिस्चार्ज होने का यह एक ऐसा कारण है, जिस पर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं जाता है।
कई बार कार की बैटरी के कनेक्शन पर एसिड या गंदगी जम जाती है, इस कारण भी वह अच्छी तरह से चार्ज नहीं हो पाती है। इसलिए बीच-बीच में उन्हें देखें और साफ करें।
साथ ही ठीक तरह से कनेक्शन न होने से भी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
#4
चार्जिंग सिस्टम का ठीक तरह से काम न करना
इन सभी बातों का ध्यान रखने के बाद भी कार की बैटरी में कमी आ रही है तो उसके चाजिंग सिस्टम में दिक्कत हो सकती है।
बैटरी के जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने पर उसके डेड होने का इंतजार न करें और उसके चार्जिंग सिस्टम को दिखाएं। चार्जिंग सिस्टम खराब होने से भी ऐसा हो सकता है।
इसके साथ ही अधिक सर्दी और गर्मी के मौसम में भी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है।
इस प्रकार बैटरी की कंडीशन सुधार सकते हैं।