Page Loader
कार में एयर-रीसर्क्युलेशन बटन को लेकर न करें यह गलती, जानिए क्या होगी परेशानी 
कार में एयर-रीसर्क्युलेशन बटन AC की कूलिंग बढ़ाता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार में एयर-रीसर्क्युलेशन बटन को लेकर न करें यह गलती, जानिए क्या होगी परेशानी 

Mar 31, 2025
10:20 pm

क्या है खबर?

कारों में कई ऐसे फीचर और बटन होते हैं, जिनके बारे में लोगों को बहुत कम पता होता है। वे इनके सही उपयोग के बारे में भी नहीं जानते। कार में मिलने वाले एयर-रीसर्क्युलेशन बटन के सही इस्तेमाल के बारे में कम ही लोगों को पता है। यह एयरकंडीशनर के जरिए गाड़ी को तेजी से ठंड़ी करने में सहायक है, लेकिन अगर इसके उपयोग का पता नहीं हो तो कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

उपयोग 

एयर-रीसर्क्युलेशन बटन का क्या है उपयोग?

कार में AC के बटन के पास एयर-रीसर्क्युलेशन बटन होता है, जिस पर एक घुमावदार तीर का निशान होता है। इसे ऑन करने के बाद गाड़ी के अंदर की हवा अंदर ही रह जाती है और बाहर की गर्म हवा अंदर नहीं आ पाती है। इसी वजह से गाड़ी को कूलिंग करने में AC को ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बहुत सारे लोग इस बटन का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं।

गलती 

ऐसी सड़क पर कभी बंद न करें यह बटन 

अगर, आपकी कार धूल-मिट्टी वाली सड़क और दुर्गंध वाले इलाके से गुजर रही है तो ऐसे समय कभी भी इस बटन को बंद न रखें। ऐसी स्थिति में आपका AC बाहर की प्रदूषित हवा को खींच लेगा। इससे केबिन में दुर्गंध के साथ धूल-मिट्‌टी भी प्रवेश कर जाएगी। धूल-मिट्‌टी जमा होने से एयर फिल्टर खराब हो सकता है। इस कारण AC बेहतर कूलिंग नहीं देगा। इस बटन को कम गर्मी वाले मौसम में और हाइवे पर बंद रख सकते हैं।