लॉन्च से पहले नजर आई स्कोडा कोडिएक 2021, जाने क्या नया है इसमें
स्कोडा की आगामी फेसलिफ्टेड SUV कोडिएक 2021 को इसके लॉन्चिंग से पहले स्पॉट किया गया है। तस्वीरों में देखा गया ट्रिम एक स्पोर्टलाइन के रूप में नजर आ रहा है, जो देश में कंपनी की एंट्री लेवल कार हो सकती है। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें लगा बोनट नया है और रेडिएटर ग्रिल का साइज बढ़ाया गया है। बता दें कि इस SUV को इसी साल अप्रैल में ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था।
कार में दिया गया है एक बड़ा ग्रिल
अपडेटेड कोडिएक के लुक में कई छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं। इनमें एक नये डिजाइन का बोनट, एक बड़ा ग्रिल, फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट और रियर बंपर, स्लिमर LED हेडलैंप और नई LED टेललाइट्स शामिल हैं। तस्वीरों में देखे गए स्पोर्टलाइन ट्रिम में ब्लैक-आउट ग्रिल, बाहरी रियरव्यू मिरर, रूफ रेल, स्पॉयलर और अलॉय व्हील भी देखने को मिलते हैं। वहीं, शार्प हेडलैंप्स अब पतले हो गए हैं और इसमें क्रोम का न होना इसे और आकर्षक बनाता है।
कोडिएक के इंटीरियर में भी हुए हैं कई बदलाव
कोडिएक के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ बेज लेदर थीम में अपहोल्स्टरी को शामिल किया गया है। फीचर लिस्ट में एंबियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और 9.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट शामिल होंगे। कार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी हैं। वहीं, इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 10.25 इंच का वर्चुअल कॉकपिट डिस्प्ले मिलेगा।
2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है इसमें
कोडिएक फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 190PS की रेटेड पावर देगा। इसमें 7-स्पीड DCT और AWD को भी शामिल किया जाएगा। भारतीय बाजार में विकल्प के तौर पर 200PS का ऑयल बर्नर भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस कीमत पर मिलेगी स्कोडा कोडिएक
स्कोडा कोडिएक को 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ऊपर की कीमत पर मिलने उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, MG ग्लोस्टर और फॉक्सवैगन टिगुआन से होगा। जानकारी के लिए स्कोडा ने हाल ही में भारत में अपनी नई कुशक की जबरदस्त बुकिंग की है। लॉन्च होने के एक सप्ताह के भीतर ही स्कोडा कुशक SUV के लिए 2,000 से अधिक यूनिट्स बुक की गई हैं।