अगस्त में शुरू होगी स्कोडा कुशक 1.5 लीटर की डिलीवरी, टेस्ट ड्राइव विकल्प भी मिलेगा
पिछले महीने ही बहुचर्चित SVU स्कोडा कुशक को भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाले दो विकल्पों को रखा गया था। बीते महीने केवल 1.0 लीटर इंजन विकल्प को ही डिलीवरी के लिए पेश किया गया था, लेकिन अब 1.5 लीटर इंजन की चाहत रखने वाले ग्राहकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। यह इंजन विकल्प 11 अगस्त से डीलरों के पास उपलब्ध हो रहा है। पूरी जानकारी नीचे देंखे।
कंपनी का क्या कहना है?
स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर जैक हॉलिस ने ट्विटर में पुष्टि की है कि कुशक के 1.5 लीटर TSI वेरिएंट को 11 अगस्त, 2021 से डीलरों को भेज दिया जाएगा, जिसके बाद यह टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध होगा। कुछ ही दिन बाद इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा हॉलिस ने यह भी बताया कि कंपनी ने कुशक के कई और मॉडल और ट्रिम्स भी तैयार किए हैं जो आने वाले समय में लॉन्च किए जाएंगे।
कैसा हो सकता है अपकमिंग मॉडल?
उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही एक नई रेंज-टॉपिंग मोंटे कार्लो ट्रिम लॉन्च करेगी। इस ट्रिम में मुख्य रूप से एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्पोर्टी सीटें, कंट्रास्ट स्टिचिंग और पूरे केबिन में स्पोर्टी लुक शामिल होगा। मोंटे कार्लो ट्रिम भी 1.5 लीटर के इंजन विकल्प के साथ आने की उम्मीद है। इसे 1.5 लीटर इंजन के डिलीवरी के बाद लॉन्च किया जाएगा, जिसकी डिलीवरी जुलाई के अंत में शुरू होने की उम्मीद थी, पर अब यह अगस्त में आएगी।
इस वेरिएंट को किया जा रहा सबसे ज्यादा पसंद
कुशक में पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 148bhp पर 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें छह-स्पीड AMT गियरबॉक्स और 1.5 लीटर TSI इंजन के साथ सात-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। डीलरों के मुताबिक 1.0 TSI AT एम्बिशन सबसे लोकप्रिय वेरिएंट है, जो कुल 1.0 TSI ऑर्डर का लगभग 40 प्रतिशत है।
पांच कलर के साथ मिल रही कुशक
नई कुशक भारत में एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कुशक पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें मैटेलिक हनी ऑरेंज और टॉरनेडो रेड विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए हैं। इसके अलावा कुशक के बॉडी में कुछ शार्प लाइन को जोड़ा गया है और इसमें लगा 2,651mm व्हीलबेस बाकी स्कोडा मॉडल्स की तुलना में थोड़ा लंबा है। पीछे की तरफ इसमें बड़े रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी है।
यह कीमत रखी गई है कुशक की
स्कोडा कुशक को भारतीय बाजार में 10.50 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही कीमत एक्स-शोरूम प्राइस पर है। इस सेगमेंट में इसका सामना हुंडई क्रेटा, किआ सेलटोस,MG हेक्टर, टाटा हैरियर और निसान किक से है।