जनवरी में इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता की बिक्री में हुई 2,900 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। लोग तेल से चलने वाले वाहनों के साथ-साथ इलेक्टिक वाहनों को भी खरीद रहे हैं।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड 'जॉय इलेक्ट्रिक बाइक' के निर्माता वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2022 में 3,951 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री करने में सफल रही है।
आइए, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
सेल्स रिपोर्ट
कंपनी के लिए पिछला महीना कैसा रहा?
कंपनी ने कहा कि उसने जनवरी 2021 की तुलना में साल-दर-साल 2,963 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि पिछले साल इसी महीने में उसने केवल 129 EV की बिक्री की थी।
अगर हम 2021 से 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने 21,327 यूनिट से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहियों की बिक्री की थी।
साथ ही, इस साल कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक 30,000 यूनिट्स इलेक्ट्रिक बाइक बेचने का है।
जानकारी
यह है कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक
कंपनी की फ्लैगशिप में जॉय इलेक्ट्रिक बीस्ट है। यह दिखने में लगभग कावासाकी Z900 की तरह ही दिखती है।
बीस्ट में 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 5,000W की पावर और 230Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
इस बाइक को अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसमें 73.6V, 72 AH के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।
फीचर्स
सिंगल चार्ज में देती है 110 किलोमीटर की रेंज
कंपनी का दावा है कि बाइक सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि बाइक महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा कराती है।
कंपनी के पोर्टफोलियो में इस समय छह इलेक्ट्रिक बाइक हैं, जिमनें स्काईलाइन, थंडरबोल्ट, बीस्ट और हुरिकेन कुछ बड़े नाम हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें की कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने भारत में लॉन्च हुई है ये इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्राटोस को लॉन्च कर दिया है।
खास बात है कि बाइक में चार किलोवाट की जबरदस्त बैटरी पावर दी गई है और कंपनी ने 180 किलोमीटर रेंज का दावा किया है।
आपको बता दें कि इसे लगभग पांच साल पहले प्रदर्शित T6X के अपडेटेड बाइक के रूप में लाया गया है, जो काफी आकर्षक लुक में नजर आती है।
टॉर्क क्राटोस की कीमत 1.08 लाख रुपये है।