
भारत में कोई CNG मॉडल नहीं उतारेगी स्कोडा, पहले से जारी प्लान भी हुए बंद
क्या है खबर?
भारत में स्कोडा ऑटो के किसी भी मौजूदा या आने वाले मॉडल में CNG किट नहीं आएगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी भविष्य में अपने वाहनों पर लगातार विचार कर रही हैं, लेकिन इस समय कंपनी ने CNG के लिए कोई नीति नहीं बनाई है।
बता दें कि स्कोडा भारत में रैपिड सेडान का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली थी।
जानकारी
मार्च में ही लॉन्चिंग की हुई थी पुष्टि
इससे पहले जैक हॉलिस ने ही इसी साल मार्च में यह जानकारी दी थी कि स्कोडा रैपिड के CNG वर्जन का परीक्षण किया जा रहा है।
यहां तक कि भारत में इस कार का प्रोटोटाइप भी टेस्टिंग के समय देखा गया था। जिससे उम्मीद थी कि स्कोडा इस साल भारत में CNG विकल्प के साथ सेडान की नई पीढ़ी लाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा।
अचानक लिए गए इस फैसले की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
जानकारी
अपकमिंग मिड-साइज सेडान पर है फोकस
मौजूदा समय में भविष्य की योजनाओं पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है और इस संबंध में कोई और जानकारी आने वाले दिनों में पता चलेगा।
माना जा रहा है कि कंपनी अपना फोकस अपकमिंग मिड-साइज सेडान पर शिफ्ट कर रही है।
इस तरह रैपिड को 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता रहेगा जो 5,000rpm पर 109bhp और 1,750rpm पर 175Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।
अपकमिंग मॉडल
साल के अंत तक आ सकती स्कोडा की नई सेडान
कंपनी ने बताया है कि नई सेडान कार इस साल के अंत तक आ सकती है, जिसके लिए स्कोडा ने पहले ही स्लाविया नाम को रजिस्टर्ड कर लिया है। इसे मौजूदा रैपिड मॉडल से ऊपर पॉजीशन किया जाएगा।
अनुमान है कि कार की लंबाई लगभग 4,480mm होगी, जो इसे मौजूदा जनरेशन के रैपिड (4,413 mm) से काफी अधिक लंबी बनाती है।
साथ ही इस सेगमेंट में सबसे लंबा व्हीलबेस (2,651 mm) होने की भी उम्मीद है।
न्यू लॉन्च
हाल ही में लॉन्च हुई है स्कोडा कुशक
हाल ही में स्कोडा ने बहुप्रतीक्षित SUV कुशक को भारत में लॉन्च किया है। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।
कुशक भारत की स्पेशल MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनने वाली कंपनी की पहली SUV है और इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पेश किया जाने वाला पहला मॉडल भी है।
इसे 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ 10.50 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।