Page Loader
ये हैं फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियां, मारुति स्विफ्ट सबसे आगे
ये हैं फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां

ये हैं फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियां, मारुति स्विफ्ट सबसे आगे

लेखन अविनाश
Mar 02, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

लगभग हर कार निर्माताओं ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें कुछ कारों ने हमेशा की तरह भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखा तो कुछ ने आते ही जबरदस्त बिक्री की। इन कारों से न सिर्फ कंपनी को मुनाफा हुआ बल्कि इन्होंने अपनी बिक्री का रिकार्ड भी बनाया है। आज हम आपके लिए टॉप-10 ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी बिक्री फरवरी महीने में सबसे ज्यादा हुई है। आइए, इनके बारे में जानते हैं।

टॉप-10 गाड़ियां

मारुति स्विफ्ट बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

वैगनआर को पीछे छोड़ मारुति सुजुकी स्विफ्ट पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी ने फरवरी, 2022 में इस कार की 19,202 यूनिट्स की बिक्री की है, जो एक साल पहले इसी दौरान बेची गई 20,264 यूनिट्स से कम है। फिलहाल, मारुति सुजुकी भारत में CNG गाड़ियों की लॉन्चिंग में लगी हुई है और इस रेंज में वैगनआर, ऑल्टो, S-प्रेसो, ईको और अर्टिगा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

टॉप-10 गाड़ियां

दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये कारें

17,438 यूनिट्स की बिक्री के साथ डिजायर फरवरी महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। फरवरी, 2021 में इस कार की 11,901 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। साल दर साल की तुलना में इस कार की बिक्री में 46.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दो पायदान नीचे आकर मारुति की वैगनआर तीसरे नंबर पर रही। फरवरी में इसकी 14,669 यूनिट्स बिकी, जबकि पिछले फरवरी में इसकी 18,728 यूनिट्स बिकी थी।

टॉप-10 गाड़ियां

बलेनो और नेक्सन को मिले ये स्थान

12,570 यूनिट्स की बिक्री के साथ बलेनो ने चौथा स्थान अपने नाम किया। आपको बता दें कि एक साल पहले इसी इसी समय बेची गयी 20,070 यूनिट्स की तुलना में यह 37.36 प्रतिशत कम है। दूसरी तरफ अपनी बिक्री में रिकॉर्ड 54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ टाटा नेक्सन को पांचवा स्थान मिला है। पिछले महीने इस कार की कुल 12,259 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, एक साल पहले इसकी 7,729 यूनिट्स ही बिकी थी।

टॉप-10 गाड़ियां

इन गाड़ियों की भी हुई है जबरदस्त बिक्री

जनवरी की तरह ही मारुति की शानदार मल्टी पर्पज व्हीकल अर्टिगा छठे स्थान पर बनी हुई है। फरवरी में अर्टिगा की 11,659 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसकी 9,774 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह इसे 19.18 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी अल्टो सातवें नंबर पर बनी हुई है। पिछले महीने इस कार की 11,551 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जो फरवरी, 2021 की तुलना में 31.72 प्रतिशत कम है।

जानकारी

लिस्ट में आगे हैं गाड़ियां

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 10,212 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई वेन्यू को आठवां, 9,896 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेलेरियो नौवें स्थान बनी हुई है। वहीं, 9,606 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा को 10वां स्थान मिला है।