फरवरी में महिंद्रा की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, आया 80 प्रतिशत का उछाल
भारत की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फरवरी की कुल बिक्री में कंपनी को पिछले साल की तुलना में 80 प्रतिशत का फायदा हुआ है। महिंद्रा ने फरवरी में कुल 27,663 वाहन बेचे हैं, जबकि फरवरी, 2021 में 15,391 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। आइए महिंद्रा की पिछले महीने में हुई की बिक्री के आंकड़े जानते हैं।
पैसेंजर वाहन की बिक्री में हुआ इतना मुनाफा
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर महिंद्रा को घरेलू बिक्री में 80 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 15,380 यूनिट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल फरवरी में बढ़कर 27,551 यूनिट्स हो गई है। वहीं, कार और वैन के सेगमेंट में पिछले साल की 11 यूनिट्स की तुलना में इस साल 112 यूनिट्स की बिक्री की गई, जिससे कंपनी को 918 प्रतिशत का जबरदस्त फायदा हुआ है।
निर्यात में भी हुआ 54 प्रतिशत का इजाफा
निर्यात की बात करें तो महिंद्रा ने पिछले महीने कुल 2,814 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल इस दौरान निर्यात की गई 1,827 यूनिट्स की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक है। इस तरह कंपनी ने निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की है।
तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों का टीजर जारी कर चुकी है कंपनी
महिंद्रा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि महिंद्रा एक नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक साथ लाने वाली है, जिसका टीजर कुछ दिन पहले खुद कंपनी के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने जारी किया था। बताया जा रहा है कि ये तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां ब्रांड के बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन का एक हिस्सा हैं और इसी साल जुलाई में दस्तक दे सकती हैं।
इलेक्ट्रिक eXUV300 पर चल रहा है काम
हाल में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार eXUV300 की लॉन्चिंग की खबरें सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इसे 2023 की तीसरी तिमाही तक लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही महिंद्रा जल्द ही EV लाइनअप में कई और मॉडल्स भी पेश कर सकती है। महिंद्रा XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को 2020 ऑटो एक्सपो में eXUV300 कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था, जिसमें यह काफी हद तक अपने पेट्रोल मॉडल XUV300 की तरह ही दिखती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
महिंद्रा इस साल अपनी योजनाओं में 13,000 करोड़ रुपये का कुल निवेश करने वाली है, जिसमें से लगभग 3,000 करोड़ रुपये EV योजनाओं पर निवेश किये जाएंगे। बाकी राशि को मोटर वाहन, कृषि उपकरण जैसे बाकी व्यवसायों में निवेश करने की योजना है। महिंद्रा की योजना अपने मौजूदा पोर्टफोलियो से 4 SUV को इलेक्ट्रिक में बदलने की है, जबकि कंपनी के पोर्टफोलियो में चार बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV अलग से पेश की जाएंगी।