भारतीय डिग्रियां अब ऑस्ट्रेलिया में भी होंगी मान्य, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की घोषणा
भारतीय छात्रों के लिए बेहद काम की खबर है। अब भारतीय डिग्रियों को ऑस्ट्रेलिया में मान्यता दी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घोषणा कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत सरकार ने 'ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा योग्यता मान्यता तंत्र' को अंतिम रूप दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय के गुजरात के गांधीनगर की GIFT सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय कैंपस स्थापित करने का ऐलान भी किया। अल्बनीज भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर आए हैं।
नए तंत्र से क्या फायदा होगा?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, "नए तंत्र का मतलब है कि यदि आप एक भारतीय छात्र हैं और ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे हैं या अध्ययन कर चुके हैं तो आपकी अर्जित डिग्री को घर लौटने पर मान्यता दी जाएगी।" उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह अगर आप ऑस्ट्रेलिया में बड़ी संख्या वाले भारतीय प्रवासियों के समूह के सदस्य हैं तो आप ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करेंगे क्योंकि आपकी भारतीय योग्यता को ऑस्ट्रेलिया में मान्यता दी जाएगी।
द्विपक्षीय शिक्षा संबंधों का हुआ विकास- एंथनी
प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रलिया के द्विपक्षीय शिक्षा संबंधों में विकास हुआ है। उन्होंने कहा, "ये किसी भी देश के साथ भारत द्वारा स्वीकृत सबसे व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यवस्था है। इससे भारतीय छात्रों को नवीन और अधिक सुलभ शिक्षा प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा प्रदाताओं को व्यवसायिक अवसर भी मिलेंगे। ये शिक्षा संस्थानों को एक-दूसरे के साथ साझेदारी करने के नए तरीकों पर विचार करने के लिए ठोस आधार प्रदान करता है।"
भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का भी ऐलान
भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय छात्रों को एक और तोहफा दिया। उन्होंने उन भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान किया, जो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करना चाहते हैं। यह स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के लिए 4 साल तक ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन करने के लिए है। प्रधानमत्री ने कहा कि स्कॉलरशिप व्यापक मैत्री कार्यक्रम का हिस्सा है, जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामुदायिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
4 दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं प्रधानमंत्री एंथनी
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 4 दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं। वे बुधवार शाम विशेष विमान से गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे साबरमती आश्रम गए और महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज दोनों देशों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच देख रहे हैं।