Page Loader
बेंगलुरू-पुणे हाईवे के टोल प्लाजा पर लगेंगे EV फास्ट चार्जिंग स्टेशन, सौंपा गया प्रस्ताव 
बेस्कॉम बेंगलुरू-पुणे हाइवे के टोल प्लाजा पर EV फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी (तस्वीर:ट्विटर@sais72)

बेंगलुरू-पुणे हाईवे के टोल प्लाजा पर लगेंगे EV फास्ट चार्जिंग स्टेशन, सौंपा गया प्रस्ताव 

May 29, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेस्कॉम) कर्नाटक में NH-48 (बेंगलुरू-पुणे) के टोल प्लाजा पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है। बेस्कॉम के अधिकारियों ने 10 टोल प्लाजा पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को एक प्रस्ताव दिया है। इससे बेंगलुरू-पुणे राजमार्ग पर यात्रा करने वाले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मालिकों को चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही ओल्ड मद्रास रोड से बेंगलुरु-चेन्नई राजमार्ग पर भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया जा रहा है।

बयान 

प्रत्येक टोल प्लाजा पर लगेंगे दो चार्जिंग स्टेशन  

बेस्कॉम के उप महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिक वाहन) श्रीनाथ के ने मनीकंट्रोल को बताया, "हमने प्रत्येक टोल प्लाजा पर 120 किलोवाट CCS2 EV फास्ट चार्जर से लैस दो चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि तुमकुरु, हिरियुर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, बेलगावी आदि स्थानों पर टोल प्लाजा पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव NHAI को दिया गया है। बता दें, कंपनी ग्राहकों से प्रति किलोवाट घंटे के लिए AC चार्जिंग पर 7.62 रुपये और DC पर 8.31 रुपये वसूलेगी।