प्योर EV ने लाॅन्च किया नया ईप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 94,999 रुपये
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप प्योर EV ने भारतीय बाजार में नया ईप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।
इसे 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा गया है।
स्टार्टअप के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में यह एक नया टॉप-स्पेक विकल्प है, जिसे 3 रंगों- मैट ब्लैक, ग्रे और व्हाइट में पेश किया गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दोपहिया निर्माता ने बुकिंग शुरू कर दी गई है और इस महीने के अंत तक डिलीवरी शुरू होगी।
रेंज
ईप्लूटो 7G प्रो में मिलेगी 100-150 किलोमीटर की रेंज
ईप्लूटो 7G प्रो में 2.4kW MCU के साथ 1.5kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
इसमें 3.0kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो CAN-आधारित चार्जर के साथ आती है।
यह दोपहिया वाहन 3 अलग-अलग मोड में 100-150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्ट BMS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4 अलग-अलग माइक्रोकंट्रोलर और कई सेंसर से लैस किया गया है।
यह सेटअप OTA फर्मवेयर अपडेट्स को भी सपोर्ट करेगा।