जून में कैसी रही मारुति की बिक्री? जानिए घरेलू सेल्स और निर्यात से जुड़े सभी आंकड़े
पिछले कुछ समय से सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रहीं भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां अब धीरे-धीरे इससे निजात पा रही हैं। कार कंपनियों ने अपनी जून महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं। घरेलू बिक्री में इस महीने मारुति को पिछले साल की तुलना में 1.29 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज हुई है। यहां पूरी डिटेल में जानते हैं कि कैसी रही देश की सबसे दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी की इस जून में बिक्री।
मारुति ने भारत में बेची 1.32 लाख कारों की बिक्री
मारुति सुजुकी ने जून, 2022 में कुल 1.55 लाख कारों की बिक्री की है। सालाना आधार पर बात करें तो जून, 2021 में यह आंकड़ा 1.47 लाख यूनिट्स का रहा था। इस जून भारतीय बाजार में मारुति ने 1.25 लाख यूनिट्स की बिक्री की और 6,314 यूनिट्स टोयोटा जैसी दूसरी OEM कंपनियों को बेचीं। कुल मिलाकर टोयोटा ने भारत में 1.32 लाख यूनिट्स की बिक्री है, जो मई, 2021 की 1.30 लाख यूनिट्स से 1.29 प्रतिशत ज्यादा है।
कितना मिला है कंपनी को लाभ?
मारुति ने इस जून में 23,833 कार यूनिट्स का निर्यात किया है, जो पिछले साल जून में 17,020 यूनिट्स था। यह 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। निर्यात और OEM पार्टनर्स को मिलाकर हुई बिक्री में मारुति ने इस जून पिछले साल की तुलना में 5.76 प्रतिशत की कुल बढ़ोत्तरी दर्ज की है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 1,838.9 करोड़ रुपये की बिक्री की तुलना में इस वित्त वर्ष में 25,514 करोड़ रुपये का लाभ भी हुआ है।
कंपनी का बयान
मारुति सुजुकी का कहाना है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी से वाहनों के उत्पादन में घरेलू मॉडलों पर मामूली असर तो रहा है। कंपनी इसके प्रभाव को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
मारुति के हैचबैक सेगमेंट की बिक्री
शुरूआती या कहें सस्ते हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो और S-प्रेसो की कुल मिलाकर 14,442 यूनिट्स की बिक्री की। कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में कंपनी बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर S और वैगनआर की बिक्री करती है। इन सभी मॉडलों को मिलाकर कंपनी ने जून, 2022 में 77,746 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इनकी 68,849 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।