लोगों को खूब पसंद आ रही है किआ सॉनेट, बिक्री का आंकड़ा 1.5 लाख के पार
किआ सॉनेट को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। लॉन्च होने के महज दो साल के भीतर ही किआ इंडिया सॉनेट की 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट किया है। इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 117bhp की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करता है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है इस कार का डिजाइन?
हाल ही में किआ ने सॉनेट के नए फेसलिफ्टेड वेरिएंट को दो नए रंग, 'इंपीरियल ब्लू' और 'स्पार्कलिंग सिल्वर' में पेश किया था। इनमें तराशा हुआ हुड, क्रोम-लाइन वाली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम के साथ नए LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक आउट ऐरो-कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 16-इंच के अलॉय व्हील भी है। देखने में यह कार काफी मस्कुलर दिखती है।
कुल चार इंजनों के विकल्प के साथ आती है यह कार
भारत में किआ सॉनेट कुल चार इंजन के विकल्प में आती है। पहला इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81.8hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही कंपनी इसमें डीजल इंजन का भी विकल्प देती है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को ऑटोमैटिक या मैन्युअल गियरबॉक्स के जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
खास बात है कि लोवर सेगमेंट की होने की बावजूद किआ ने इस कार को चार एयरबैग के साथ पेश किया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबलिटी मेजर्मेन्ट, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधाओं को पेश किया गया है। इसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, नए सनरूफ, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए है।
इस कीमत पर उपलब्ध है किआ सॉनेट
भारत में किआ सॉनेट के बेस 1.2 HTI (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 7.15 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप 1.5 GTX+ AT (डीजल) मॉडल की कीमत 13.79 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अधिकांश मोटर वाहन निर्माता चिप की कमी से निपटने के लिए गाड़ियों के फीचर्स में कटौती कर रहे हैं। किआ भी इसी रूट पर चलने की तैयारी कर रही है। कंपनी अब अपनी गाड़ियों को केवल एक चाबी के साथ डिलीवरी कर रही है और दूसरी चाबी कंपनी अगले महीनों में ग्राहकों को देगी। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई किआ EV6 को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स एक चाबी के साथ ही आएंगे।