
दुनियाभर में गलत कारणों से सुर्खियों में रहीं ये गाड़ियां
क्या है खबर?
वैसे तो गाड़ियां हमेशा ही खबरों में रहतीं हैं। कभी नई लॉन्च को लेकर तो कभी नये-नये फीचर्स की वजह से, लेकिन यहां हम बात करेंगे ऐसी गाड़ियों की जिन्होंने दुनियाभर में गलत कारणों से सुर्खियां बटोरीं।
इनमें से कुछ कारें बड़ी ही दिल दहलाने वाली घटनाओं से जुड़ी हैं।
क्या आप जानना चाहते हैं कि हम किन कारों की बात कर रहे हैं? तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें और क्या हैं इनसे जुड़ी घटनाएं।
फोर्ड ब्रोंको
दुनिया की सबसे धीमी गति वाली कार दौड़
फोर्ड ब्रोंको दुनिया की सबसे धीमी गति वाली कार दौड़ की वजह से सुर्खियों में रही थी। इस कार के पीछे दौड़तीं पुलिस की गाड़ियों को अमेरिका के लोगों ने TV पर लाइव देखा था।
यह एक पूर्व अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी ओजे सिम्पसन द्वारा की गई अपनी पत्नी और उनके दोस्त की हत्या से जुड़ा मामला था, जिसमें पुलिस की सैकड़ों गाड़ियां सिम्पसन को पकड़ने के लिये उनकी धीमी गति में चलती हुई फोर्ड ब्रोंको का पीछा कर रहीं थीं।
लिंकन कॉन्टिनेंटल SS-100X
अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या से जुड़ गया इस कार का नाम
लिंकन मोटर एक अमेरिकी लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। इनकी लिंकन कॉन्टिनेंटल SS-100X किसी जमाने में अमेरिका की सबसे सफल गाड़ी हुआ करती थी।
यह कार बड़े से बड़े नेता की पसंद हुआ करती थी, लेकिन 1963 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या के बाद से लोगों ने इस कार से दूरी बना ली। क्योंकि राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या डलास शहर में लिंकन कॉन्टिनेंटल SS-100X को चलाते वक्त ही की गई थी।
मर्सिडीज ग्रॉसर 770
क्रूर तानाशाह के पास रही यह कार
मर्सिडीज ने ग्रॉसर 770 की महज 88 यूनिट्स का उत्पादन किया था और इनमें से एक जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर के पास थी।
नाजी जर्मनी में यह कार सिर्फ ऊंची रैंक वाले अफसरों के लिये ही उपलब्ध हुआ करती थी। इस कार से जुड़े इतिहास की वजह से लोगों ने यह कार भी कभी पसंद नहीं की।
एडोल्फ हिटलर के मर्सिडीज ग्रॉसर 770 में चलने की वजह से अमेरिकी और ब्रिटिश लोग इस कार को अशुभ मानते हैं।
फॉक्सवैगन बीटल
कुख्यात सीरियल किलर से जुड़ा इस कार का नाम
फॉक्सवैगन बीटल मध्यम-आय वर्ग द्वारा पसंद की जाने वाली एक अच्छी हैचबैक कार हुआ करती थी।
इस कार के इतिहास से एक बहुत ही घिनौने व्यक्ति 'टेड बन्डी' का नाम जुड़ा है।
टेड बन्डी एक बहुत कुख्यात अमेरिकी सीरियल किलर था, जिसने 70 के दशक में 30 से ज्यादा महिलाओं का रेप और हत्याएं कीं। उसे 1989 में बिजली से मौत की क्रूर सजा दी गई।
वह हर घटना में अपनी इसी फॉक्सवैगन बीटल का इस्तेमाल किया करता था।