अगर खरीदनी है 6/7-सीटर कार तो आने वाली इन नई गाड़ियों पर करें विचार
देश में SUVs का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस बात का ध्यान रखते हुए कार निर्माता कंपनियां आने वाले वर्षों में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने के लिए कमर कस रही हैं। बता दें कि जल्द ही देश में अलग-अलग सेगमेंट और प्राइस रेंज में कई नए मॉडल लॉन्च होंगे। अगर आप कोई नई 6/7-सीटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारत में आने वाली बड़ी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
जीप मेरिडियन
भारतीय बाजार में जीप इंडिया जल्द ही अपनी मेरिडियन SUV लॉन्च करने वाली है। जीप की गाड़ियां अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि यह कार जीप कंपास पर आधारित होगी। कार में 2.0-लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन मिलेगा जो 170hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैरानॉमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कार्पियो
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो के डिजाइन की बात करें तो इसे बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं इसमें BS6-अनुपालन वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
निसान मैगनाइट 7-सीटर
जापानी वाहन निर्माता निसान भारतीय बाजार अपनी निसान मैग्नाइट SUV का 7-सीटर वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी 7-सीटर निसान मैग्नाइट को दो इंजन के विकल्प के साथ पेश कर सकती है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 72hp की पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करता है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
नई मारुति 7-सीटर
रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी जल्दी ही हुंडई अल्कजार को टक्कर देने के लिए अपनी नई तीन-पंक्ति वाली SUV उतार सकती है। इसे अर्टिगा के प्लेटफॉर्म बनाया गया है। बता दें कि यह मारुति सुजुकी की देश में सबसे महंगी SUV होगी। नई मारुति 7-सीटर SUV की लंबाई लगभग 4.5 मीटर होगी। इसका उत्पादन कर्नाटक में टोयोटा की बिदादी फैक्ट्री में होने की उम्मीद है। इसे 2024-25 में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
हुंडई 7-सीटर
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता वर्तमान में भारत के लिए एक नई तीन-पंक्ति MPV की टेस्टिंग कर रही है, जिसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इसे विशेष रूप से एशियाई बाजारों के लिए डिजाइन और विकसित किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई की इस 7-सीटर MPV का नाम हुंडई स्टारगेजर होगा। इसकी लंबाई लगभग 4.5 मीटर होगी और इसे 1.5-लीटर वाले टर्बो डीजल इंजन (113bhp पावर और 250Nm की टॉर्क) के साथ पेश किया जा सकता है।
टोयोटा 7-सीटर कार
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अगले साल सी-सेगमेंट MPV सेगमेंट में प्रवेश करेगी। कंपनी एक नई कार को लॉन्च करने वाली है जिसका कोडनेम टोयोटा 560B है। इस कार को डायहात्सु न्यू जनरेशन आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नई टोयोटा 7-सीटर MPV को ब्रांड की हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी एक मिड साइज SUV पर भी काम कर रही है जिसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा।