
जल्द खरीद लें टोयोटा की गाड़ियां, अप्रैल से बढ़ने जा रही है कीमत
क्या है खबर?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने 1 अप्रैल, 2022 से अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कार की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी और यह हर मॉडल के लिए अलग-अलग होगी। हालांकि, इस बढ़ोतरी में हाल ही में लॉन्च हुई ग्लैंजा फेसलिफ्ट को शामिल किया गया है या नहीं, इस बात का खुलासा होना अभी बाकी है।
टोयोटा मॉडल की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में विस्तार से अगले महीने पता चलेगा।
कारण
इस वजह से बढ़ी हैं कीमतें
कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का श्रेय कच्चे माल सहित इनपुट लागत में हुए इजाफे को दिया है।
गौरतलब है कि जनवरी में ही टोयोटा ने अपनी गाड़ियों पर 1.10 लाख रुपये तक दाम बढ़ाए थे और दो महीने के भीतर फिर से बढ़ोतरी की जा रही है।
सेमीकंडक्टर की कमी, स्टील, एल्युमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं की कीमतों में पिछले एक साल में काफी वृद्धि हुई है। इस वजह से वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
पोर्टफोलियो
वर्तमान में टोयोटा के पास हैं ये मॉडल्स
वर्तमान में टोयोटा के भारतीय ब्रांच का उत्पाद पोर्टफोलियो काफी सीमित है। इसमें से बलेनो आधारित ग्लैंजा और मारुति विटारा ब्रेजा पर आधारित अर्बन क्रूजर सबसे ज्यादा मांग वाला उत्पाद है।
भारत में ही बनने वाले मॉडलों की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर SUV सेगमेंट में अब भी लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है।
इसके अलावा बेचे जाने वाले अन्य लाइफस्टाइल वाहन में वेलफायर और कैमरी भी हैं।
योजना
क्या है टोयोटा की आगे की योजना?
वर्तमान में टोयोटा मारुति के साथ हुए गठबंधन के तहत मारुति रीबैज कारों की बिक्री कर रही है।
योजना के मुताबिक, नई टोयोटा हिलक्स का पहले ही अनावरण किया जा चुका है। इसके अलावा एक अपडेटेड अर्बन क्रूजर भी जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ, 2022 में रीबैज्ड मारुति सियाज, मारुति अर्टिगा पर आधारित टोयोटा रुमियन और टोयोटा बेल्टा के लॉन्च होने की भी उम्मीद है।
बता दें कि टोयोटा रुमीयन पहले ही विदेशों में उपलब्ध है।
नई लॉन्चिंग
हाल ही में लॉन्च हुआ है ग्लैंजा फेसलिफ्ट मॉडल
टोयोटा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय ग्लैंजा के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह कार हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो फेसलिफ्ट का रीबैज वर्जन है।
कार के डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है, जिससे यह कार पहले से ज्यादा आकर्षक दिखती है।
साथ ही इसमें कंपनी की लेटेस्ट वर्जन के 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है।
इसकी कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।