टोयोटा हाईराइडर से लेकर हुंडई टक्सन तक, आगामी तीन महीनों में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
भारत दुनिया के पांच सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजारों में एक है। यहां हर साल लाखों वाहनों की बिक्री होने के साथ-साथ सैकड़ों नये वाहन लॉन्च होते हैं। इस साल लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट भी लंबी है, जिनमें से कुछ बाजार में आ चुकी हैं। यहां हम बात करेंगे उन कारों की जो आगामी तीन महीनों में लॉन्च होने के लिये तैयार हैं। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर काम आएगी।
1 जुलाई को आएगी टोयोटा हाईराइडर
दिग्गज जापानी ऑटो निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही मारुति की साझेदारी वाली SUV हाईराइडर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने मीडिया में बयान जारी कर 1 जुलाई को बड़ी घोषणा करने की बात कही है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस दिन अपनी नई SUV हाईराइडर को पेश कर सकती है। हालांकि टोयोटा ने अभी तक इसके नाम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यह SUV टोयोटा के वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनी होगी।
20 जुलाई को लॉन्च होगी सिट्रोन C3
फ्रेंच कार निर्माता भारत में अपनी दूसरी कार सिट्रोन C3 की लॉन्चिंग को तैयार है। इस कार की मीडिया ड्राइव भी शुरु कर दी गई हैं। कंपनी इस कार को 20 जुलाई को लॉन्च करेगी और इसके लिए 1 जुलाई से बुकिंग भी शुरु कर दी जाएगी। यह एक SUV जैसी दिखने वाली B-सेगमेंट हैचबैक कार है, जिसकी लंबाई चार मीटर से कम है। इसकी कीमत 7 से 10 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जुलाई में लॉन्च हो सकती है वोल्वो XC40 रिचार्ज
इस साल वोल्वो अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज लॉन्च करने जा रही है। इसके जुलाई में लॉन्च होने की संभावना हैं। वोल्वो की यह इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज भारत में ही असेंबल की जा रही है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस लग्जरी कार को लिस्ट कर दिया है, जिसके अनुसार यह सिंगल चार्ज पर 418 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 60 से 65 लाख रुपये होगी।
सितम्बर में आएगी महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस
महिंद्रा पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई कार बोलेरो निओ का प्लस वेरिएंट सितम्बर तक बाजार में लेकर आने वाली है। इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। खबरें हैं कि महिंद्रा इसे 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ 7 और 9 सीटर केबिन विकल्प में लॉन्च करेगी। बोलेरो निओ के मौजूदा मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये है। निओ प्लस की कीमत इससे उपर ही रखी जाएगी।
सितंबर में होगी लॉन्च हुंडई टक्सन
हुंडई ने अपनी नई प्रीमियम SUV टक्सन के लॉन्च की घोषणा भारत में कर दी है। कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। यह कार साल की तीसरी तिमाही में ही लॉन्च की जाएगी। खबरें हैं कि यह हुंडई की पहली कार होगी जो ADAS सिस्टम के साथ भारत में लॉन्च होगी। कीमत की बात करें तो यह कार 20 से 25 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च की जाएगी।