भारत में जल्द आएगा ओप्पो का पहला इलेक्ट्रिक वाहन, ट्रेडमार्क के लिए किया आवेदन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपने कदम रखने वाली है। इसके लिए कंपनी देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च करने की योजना बना रही है। अभी तक ज्ञात नहीं है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार होगी या एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, पर ओप्पो ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। ये भी खबरें हैं कि कंपनी ने इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।
कब तक आ सकता ओप्पो का इलेक्ट्रिक वाहन?
ओप्पो के इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में 2023 के अंत तक या 2024 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। दूसरी तरफ अभी तक यह पता नहीं चला पाया है कि ओप्पो भारत के लिए किस तरह के EV की योजना बना रही है। हालांकि, ओप्पो ने बैटरी बनाने वाली कंपनियों और पार्ट्स सप्लायर्स के साथ मीटिंग करना शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ फर्म टेस्ला जैसी प्रमुख कंपनियों को पार्ट्स की सप्लाई करती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की है संभावना
भारत में जिस रफ्तार से दो-पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ी है, इसने कई नई कंपनियों को आकर्षित किया है। आज भारत में बजाज और होंडा, TVS जैसी नामी कंपनियों के साथ-साथ कुछ नई कपनियों जैसे-ओला, ओकिनावा, एथर, सिंपल वन ने भी इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन सेगमेंट में एंट्री ली हैं और इनके वाहनों को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसलिए संभावना है कि ओप्पो इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे छोटे प्रोडक्ट के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी शुरुआत करेगी।
इन कंपनियों ने भी ट्रेडमार्क के लिए किया है आवेदन
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में सिर्फ ओप्पो ही भारत में एंट्री नहीं ले रही है, बल्कि रियलमी ने भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। साथ ही शाओमी बड़े पैमाने पर EV क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी 2024 की पहली छमाही में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कंपनी पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पोर्टेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में देखा गया जबरदस्त उछाल
अक्टूबर, 2021 का महीना इलेक्ट्रिक दो-पहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री के लिए काफी अच्छा रहा था। अक्टूबर में इनकी बिक्री 38,170 यूनिट्स की रही, जो मासिक आधार पर 11 प्रतिशत ज्यादा थी। वहीं, सालाना आधार पर इनकी बिक्री में 250 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। वाहन डैशबोर्ड पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर CEEW (ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद) के मुताबिक लगातार दूसरे महीने EV की कुल बिक्री ने 30,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार किया है।