भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए फीचर्स और कीमत
बढ़ते प्रदुषण की वजह से ग्लोबल वार्मिंग एक खतरे के रूप में उभर रहा है। प्रदुषण से बचने के लिए ऑटो कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रही हैं। वहीं, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी आम आदमी के लिए चिंता का विषय बन गई है। भारत में लोग एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये तक खर्च करने को मजबूर हैं। ऐसे में आइये जानते है भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में।
महिंद्रा e-KUV100
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को महिंद्रा KUV100 NXT मॉडल के आधार पर बनाया गया है। कंपनी इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्लोस्ड ग्रिल, चौड़े ब्लैक ऑउट एयर डैम, हाइलोजन हेडलाइट, LED DRLs, रैप अराउंड टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। महिंद्रा eKUV100 में 54 हॉर्सपावर की मोटर है जो 120Nm का टार्क जनरेट करती है। कंपनी, eKUV100 को 10 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है।
रेनो मेगन E-टेक
रेनो मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक रूप से मेगन E-टेक को पेश कर दिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कार के डिजाइन की बात करें तो मेगन E-टेक इलेक्ट्रिक में डिजाइन किया हुआ बोनट, रेनो ब्रांड का नया लोगो, LED हेडलाइट्स और बड़े एयर वेंट दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार 470km प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करेगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक
टाटा ने इस कार को 2018 के आटो एक्सपो में टिगोर EV के साथ पेश किया था। कंपनी टिगोर EV को लॉन्च कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार टियागो इलेक्ट्रिक में 30 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 216Ah की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह कार प्रति चार्ज 130 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है और इसकी 100kmph की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग छह लाख रुपये हो सकती है।
सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक वैगनआर को भी सुजुकी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है। वैगनआर इलेक्ट्रिक प्रति चार्ज 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। एक घंटे में इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इसे 7.3 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लांच कर सकती है।
टेस्ला मॉडल Y
अमेरिकी ऑटोमेकर कंपनी टेस्ला अगले साल की शुरुआत में भारत में अपनी मॉडल Y इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है। टेस्ला मॉडल Y में बड़ा टेक-लोडेड 5-सीटर केबिन देखने को मिला है, जिसमें कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने के लिए 15.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार 4.8 सेकंड में 0 से 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार की कीमत लगभग 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।