ओप्पो के स्मार्टफोन में पीछे भी होगा डिस्प्ले, कैमरा मॉड्यूल में मिलेगी गोल स्क्रीन
क्या है खबर?
टेक कंपनी ओप्पो अपने डिवाइसेज में इनोवेशन करने में पीछे नहीं रहती और नए स्मार्टफोन डिजाइन के साथ सामने आई है।
अब कंपनी ने एक नए फोन का पेटेंट लिया है, जिसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं और फोन का दूसरा डिस्प्ले गोलाकार कैमरा मॉड्यूल का हिस्सा है।
हालांकि, नए पेटेंट का सेकेंडरी डिस्प्ले काफी छोटा है और इसपर टाइम और नोटिफिकेशंस आइकन जैसी जानकारी दिख सकती है।
बीते दिनों दो डिस्प्ले वाला शाओमी फोन भी लीक हुआ था।
पेटेंट
सामने से सामान्य फोन जैसा डिजाइन
ओप्पो गुआंगडोंग मोबाइल कम्युनिकेशंस कॉर्पोरेट लिमिटेड की ओर से चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऐडमिनिस्ट्रेशन (CNIPA) में नया पेटेंट फाइल किया गया है।
19 फरवरी को पब्लिश हुए इस पेटेंट में सामने से फोन का डिजाइन किसी सामान्य स्मार्टफोन जैसा दिख रहा है।
पेटेंट में कर्व्ड डिस्प्ले और ऊपर-नीचे काफी पतले बेजल्स नजर आ रहे हैं।
वहीं, इसके रियर पैनल पर रिंग जैसा गोलाकार कैमरा लेआउट नजर आता है, जिसका बीच का हिस्सा सेकेंडरी डिस्प्ले है।
डिस्प्ले
काफी छोटा है इसका सेकेंडरी डिस्प्ले
फोन के कैमरा मॉड्यूल की रिंग में तीन लेंस नजर आ रहे हैं और सबसे नीचे LED फ्लैश दिख रहा है।
रिंग के बीच में एक और गोल लेआउट है, जिसमें काफी छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है और पेटेंट में इस्तेमाल के हिसाब से कलर्ड रेंडर दिख रहा है।
इसका मतलब है कि सेकेंडरी डिस्प्ले में टाइम, डेट और ऐसी ही दूसरी जानकारी (जैसे- क्विक नोटिफिकेशंस और फिटनेस डाटा) दिखाई जा सकती है।
फायदा
मेन कैमरा से क्लिक कर पाएंगे सेल्फी?
पेटेंट में नजर आ रहे डिवाइस में कोई सेल्फी कैमरा कटआउट नहीं दिख रहा।
सवाल उठता है कि क्या सेकेंडरी डिस्प्ले में खुद को देखकर यूजर्स अपनी सेल्फी मेन कैमरा से क्लिक कर सकेंगे, हालांकि डिस्प्ले के छोटे साइज को देखकर यह संभव नहीं लगता।
रियल लाइफ यूजेस में यह डिस्प्ले कितने काम का होगा, यह फाइनल डिवाइस मार्केट में आने के बाद ही पता चलेगा।
फोन के निचले हिस्से में सिम कार्ड स्लॉट, माइक और स्पीकर दिए गए हैं।
शाओमी
शाओमी Mi 11 अल्ट्रा में भी मिलेंगे दो डिस्प्ले
बीते दिनों शाओमी Mi 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और इससे जुड़े लीक्स सामने आए हैं।
120x जूम लेंस और 67W से वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आने वाले इस फोन में भी ओप्पो पेटेंट की तरह कंपनी दो डिस्प्ले देने वाली है।
हालांकि, शाओमी फोन में सेकेंडरी डिस्प्ले काफी बड़े कैमरा मॉड्यूल का हिस्सा है और गोलाकार के बजाय आयताकार है।
सामने आया है कि इस कलर्ड सेकेंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए किया जा सकेगा।