ये है दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, मारुति ऑल्टो से भी कम होगी कीमत
चीनी कार निर्माता वूलिंग होंगगुआंग एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है, जो न सिर्फ कंपनी की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है, बल्कि यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी बन सकती है। इसे नैनो नाम दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले वूलिंग ने एक और मिनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था जो 2020 में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक वाहन (EV) थी। उस समय इसकी 1,19,255 यूनिट की बिक्री हुई थी।
साइज में टाटा नैनो से भी छोटी होगी
कार निर्माता ने 2021 टियांजिन इंटरनेशनल ऑटो शो में नैनो EV को पहली बार पेश किया था। नैनो EV एक कॉम्पैक्ट कार है जो सिर्फ दो सीटों के साथ आती है। कार का टर्निंग रेडियस चार मीटर से भी कम है और कार को शहरों में चलाने के लिए विकसित किया गया है। साइज की बात करें को नैनो EV की लंबाई 2,497mm, चौड़ाई 1,526mm और ऊंचाई 1,616mm है। यानी साइज में यह टाटा नैनो से भी छोटी होगी।
सिंगल चार्ज में तय करेगी 305 किलोमीटर की दूरी
नैनो EV में 33 PS इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 85Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर 305 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, कार में 28kWh की क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी होगी। नॉर्मल चार्जर से कार को फुल चार्ज होने में 13.5 घंटे का और फास्ट चार्जिंग से 4.5 घंटों का समय लगता है।
कई सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस है नैनो EV
नैनो EV में सेफ्टी के लिए बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम (ESC), EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, Isofix चाइल्ड सीट माउंट जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। इस कार में लो-स्पीड पैदल यात्री वार्निंग सिस्टम भी दिया गया है। नैनो EV में रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, कीलेस एंट्री सिस्टम, टेलीमैटिक्स सिस्टम, LED हेडलाइट्स और 7-इंच की डिजिटल स्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
कितनी है नैनो EV की कीमत?
वूलिंग नैनो EV को 20,000 युआन से कम कीमत पर बेचा जाएगा, भारतीय मुद्रा में यह लगभग 2.30 लाख रुपये होगी। इस तरह नैनो EV की कीमत मारुति ऑल्टो से भी कम होगी। भारत में मारुति ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये हैं। नैनो निश्चित रूप से चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार वूलिंग होंगगुआंग मिनी EV से भी सस्ती होगी। भारत में इस कार के आने की अभी कोई जानकारी नहीं है।