
अपनी जगह बदलेगा इस फोन का सेल्फी कैमरा, ओप्पो ने लिया पेटेंट
क्या है खबर?
सेल्फी कैमरा से जुड़े ढेर सारे ट्रेंड्स देखने को मिल चुके हैं, जिनमें पॉप-अप मैकेनिज्म से लेकर अंडर-डिस्प्ले, होल-पंच और फ्लिप तक शामिल हैं लेकिन अब भी इनोवशन की गुंजाइश बाकी है।
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने एक ऐसे फोन का पेटेंट लिया है, जिसका सेल्फी कैमरा जरूरत के हिसाब से अपनी जगह बदल लेगा।
पेटेंट में फोन के ऊपरी हिस्से में एक बार नजर आ रही है, जिसमें सेल्फी कैमरा दाईं या बाईं ओर खिसक सकता है।
पेटेंट
सबसे अनोखा सेल्फी कैमरा सिस्टम
ओप्पो के नए पेटेंट की जानकारी LetsGoDigital की ओर से शेयर की गई है और इसके रेंडर्स भी सामने आए हैं।
ओप्पो ने वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन में जिस नए फोन का पेटेंट फाइल किया है, उसमें साइडवे स्लाइडिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यानी कि इस फोन का कैमरा यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कैमरा ऐप ओपेन करते ही दाईं या बाईं ओर खिसक सकता है।
सेटअप में सिंगल सेल्फी कैमरा लेंस नजर आ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा दिखेगा सेल्फी कैमरा
Oppo Reno smartphone with movable selfie-camera👀https://t.co/Pnr0CTNPfn
— LetsGoDigital - Mark Peters (@letsgodigitalNL) February 16, 2021
- Take selfies from different angles
- Movable camera can also be integrated on the rear side#Oppo #OppoReno @OPPONederland pic.twitter.com/s2YKioytUs
डिजाइन
डिस्प्ले के ऊपर होगी सेल्फी कैमरा बार
कैमरा लेंस दाईं और बाईं ओर खिसक सकता है, जिसका मतलब है कि इस सेटअप को डिस्प्ले से ऊपर काफी जगह की जरूरत पड़ेगी।
सेटअप फोन के टॉप बेजल में दिया गया है, जो बाकी किनारों के मुकाबले थोड़ा चौड़ा दिख रहा है।
इस सेटअप से ऊपर कॉल रिसीविंग स्पीकर दिया गया है और यह काफी फ्यूचरिस्टिक दिख रहा है।
बता दें, ओप्पो ऐसे नए इनोवेशंस के अलावा इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा पर भी काम कर रही है।
जरूरत
क्या होगा स्लाइडिंग कैमरा का फायदा?
स्मार्टफोन मेकर की मानें तो ऐसे स्लाइडिंग सेल्फी कैमरा की मदद से यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
एक बात तो साफ है कि सेल्फी क्लिक करते वक्त या फिर वीडियो रिकॉर्ड करते हुए फ्रेम में सामान्य सेटअप के मुकाबले कहीं ज्यादा लोग फिट हो जाएंगे।
हालांकि, रियल लाइफ में ऐसे कैमरा की जरूरत किसे होगी और यह कितना मजबूत होगा, ये बड़े सवाल हैं।
फिलहाल जरूरी नहीं है कि इस पेटेंट को किसी फाइनल डिवाइस का हिस्सा बनाया जाए।
इनोवेशन
पिछले दिनों दिखा एक और अनोखा पेटेंट
मार्केट में यूजर्स का ध्यान खींचने के लिए इनोवेशन करते रहना जरूरी है और ओप्पो इसमें पीछे नहीं रहना चाहती।
पिछले दिनों सामने आए पेटेंट में ड्यूल कैमरा सेंसर वाला पॉप-अप सिस्टम दिखा था, जिसमें कैमरा सेंसर फोन के अंदर दिए गए हैं।
पॉप-अप में दो प्रिज्म दिखाई देंगे और इन प्रिज्म की मदद से फोन के अंदर मौजूद सेंसर फाइनल इमेज यूजर्स को दिखाएंगे।
पेटेंट के हिसाब से एक ही पॉप-अप फ्रंट और रियर कैमरा का काम कर सकेगा।