
भारत में लॉन्च हुई यामाहा R15S V3, जानिये कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटोमेकर यामाहा ने भारत में अपनी R15S V3 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे R15 V4 के सस्ते वेरिएंट के रूप में पेश किया है, जिसे इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
यामाहा ने इस बाइक में कई बदलाव किये हैं इसमें एक सीट (पिलियन और ड्राइवर सहित) के साथ आकर्षक लुक, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 155cc इंजन को शामिल किया है।
आइये बाइक के अन्य खासियतों के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है बाइक का डिजाइन?
यामाहा ने अपनी R15S V3 को सिंगल रेसिंग ब्लू रंग में लॉन्च किया है।
कंपनी ने इस बाइक को डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनाया है और इसमें ट्विन हेडलैंप क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन, काले मिरर, सिंगल-पीस सीट और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
बाइक में एक मल्टीफंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, डुअल हॉर्न सेटअप और ब्लैक अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है।
बाइक का वजन लगभग 142 किलोग्राम है।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
यामाहा R15S V3 में 155cc का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,000rpm पर 18.3hp की पावर और 8,500rpm पर 14.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी की माने तो यह बाइक 136 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी।
सुरक्षा
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित है ये बाइक?
राइडर की सुरक्षा और यामाहा R15S V3 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
मोटरबाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
पुराने मॉडल की तुलना में यह ज्यादा आरामदायक है और राइडर को बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारत में यामाहा R15S V3 की कीमत 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह R15 V4 के बेस मॉडल से 14,000 रुपये और टॉप-स्पेक वेरिएंट से 26,000 रुपये सस्ती है।