
10 कलर ऑप्शन में आएगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी करेगी होम डिलीवरी
क्या है खबर?
अभी कुछ दिन पहले ही ओला ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी, जिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।
अब कंपनी अपने ग्राहकों को और आकर्षित करने के लिए ओला स्कूटर खरीदने पर इसकी होम डिलीवरी शुरू करने जा रही है।
इसके अलावा ओला को 10 नए रंगों में भी पेश किया गया है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने इसका खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट से किया है।
आइये, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सभी रंग
A revolution in ten colours, just like you asked! What’s your colour? I wanna know! Reserve now at https://t.co/lzUzbWbFl7#JoinTheRevolution @OlaElectric pic.twitter.com/rGrApLv4yk
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 22, 2021
जानकारी
क्या होगी डिलीवरी प्रोसेस?
स्कूटर खरीदने से लेकर इसकी डिलीवरी तक की पूरी प्रक्रिया को सिर्फ कंपनी और ग्राहकों के बीच करने की योजना है।
इसके लिए ओला एक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल करेगी, जिससे डीलरशिप की भूमिका पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
डायरेक्ट खरीद प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए एक अलग लॉजिस्टिक्स विभाग की स्थापना की गई है, जो ग्राहकों के दस्तावेज और लोन आवेदन जैसे काम देखेगा और स्कूटर को सीधे खरीदार के घर पहुंचाएगा।
जानकारी
ये कंपनियां भी करेंगी डायरेक्ट डिलीवरी
भारत में मर्सिडीज-बेंज इस साल के अंत से डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल को अपनाने वाली है, जबकि टेस्ला ने विश्व स्तर पर इस मॉडल का अनुसरण किया है।
जगुआर लैंड रोवर जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनी भी कुछ समय से ग्राहकों को वाहनों की होम डिलीवरी की सुविधा दे रही हैं।
ओला इस तरह के मॉडल को बड़े पैमाने पर चलाने वाली पहली कंपनी होगी। इससे यह पूरे भारत में किसी भी स्थान पर मांग को पूरा कर सकती है।
बुकिंग प्रक्रिया
इस तरह कर सकते है बुकिंग
इच्छुक ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट olaelectric.com पर स्कूटर बुक कर सकते हैं।
इसके लिए OTP के द्वारा आपको अपने फोन नंबर से लॉग इन करना होगा।भुगतान के लिए कंपनी ने नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, UPI, E-वॉलेट या ओलामनी का विकल्प भी दिया है।
ग्राहक एक से ज्यादा स्कूटर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा एक रीक्वेस्ट लेटर के द्वारा बुक किए गए नाम को किसी और के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
बैटरी रेंज
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा 150 किमी बैटरी रेंज
ओला स्कूटर में एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन और एक सिंगल-पीस सीट होगी, जिसके नीचे सबसे बड़ा इन-क्लास स्टोरेज कम्पार्टमेंट होगा।
एक बार फुल चार्ज करने पर यह लगभग 150 किमी की रेंज के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है और यह लगभग 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आ सकता है।
वहीं, इसमें रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी होने की संभावना भी है। इसके साथ ही एक पिलर ग्रैब रेल और एक 'स्माइली फेस' हेडलाइट भी होगी।
जानकारी
इस कीमत पर आ सकता है ओला स्कूटर
ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS iQube, एथर 450X और आगामी सिंपल एनर्जी मार्क 2 से होगा।