अब ऑडी की कार खरीदना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने बढ़ाए दाम
अगर आप इस महीने ऑडी की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकती है। ऑडी इंडिया ने इस महीने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिसमें A4, A6, Q8, RSQ8, RS7 स्पोर्टबैक, ई-ट्रॉन, RS5, और S5 स्पोर्टबैक मॉडल शामिल हैं। इसमें वेरिएंट्स के हिसाब से कीमतों को अलग-अलग बढ़ाया गया है। तो आइये नई कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
किस मॉडल पर कितने दाम बढ़े?
ऑडी के बेस मॉडल A4 के प्रीमियम प्लस वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि टेक्नॉलोजी वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। A6 के प्रीमियम प्लस वेरिएंट के 70,000 रुपये और टेक्नॉलोजी वेरिएंट के 84,000 रुपये बढ़े हैं। वहीं RSQ8 मॉडल की कीमतों में 2.05 लाख रुपये और Q8 मॉडल की कीमत में 1.01 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसका 55 TFSI वेरिएंट 1.35 लाख रुपये महंगा हुआ है।
स्पोर्टबैक सीरीज में भी हुई है बढ़ोतरी
स्पोर्टबैक सीरीज की बात करें तो S5 स्पोर्टबैक कार की कीमत 80,000 रुपये से बढ़ गई है, जबकि इसका बेस वेरिएंट S5 1.60 लाख रुपये महंगा हुआ है। इस तरह इसकी नई कीमत अब 1.05 करोड़ रुपये हो गई है। दूसरी तरफ ई-ट्रॉन रेंज में ई-ट्रॉन 50 एक लाख रुपये से और ई-ट्रॉन 55 मॉडल 1.15 लाख रुपये से महंगे हो गए हैं। बता दें कि इन सभी कीमतों को नवंबर से लागू कर दिया गया है।
ऑडी करने वाली है नए मॉडल को लॉन्च
ऑटोमेकर अपनी नई A8 फेसलिफ्ट सेडान कार के लॉन्चिंग की तैयारी में भी है, जिसे इस साल के अंत तक यूरोपीय बाजार में और अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे कार में कार ब्लैक-आउट ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बंपर और रिफ्रेश्ड लाइटिंग सेटअप देखने को मिले हैं। उम्मीद है कि 2022 ऑडी A8 3.0 लीटर TFSI और 4.0 लीटर TFSI इंजनों के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।
क्या होगी नई कार की कीमत?
2022 ऑडी A8 फेसलिफ्ट कार की कीमत की जानकारी के लिए इंतजार करना होगा। वहीं, इसका बेस मॉडल A8 बढ़ोतरी के बाद 99.99 लाख रुपये से शुरू हुई है, जिससे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई फेसलिफ्टेड कार इससे अधिक कीमत पर आएगी।