अगले महीने लॉन्च होगी 'मेड इन इंडिया' 95Kmph की टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक, प्री-बुकिंग शुरू
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि कई कंपनी एक से एक अच्छी इलेक्ट्रिक कारें और बाइक्स बाजार में उतार रही हैं। इसी बीच वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स ने घोषणा की है कि उसने अपनी मेड इन इंडिया यानी भारत में बनी इलेक्ट्रिक बाइक क्रिडन (Kridn) की होमोलॉगेशन प्रोसेस के साथ-साथ ऑन रोड ट्रायल भी पूरा कर लिया है। इसे इस साल अक्टूबर में लॉन्च कर दिया जाएगा।
इन चार शहरों के लिए शुरू हुई प्री बुकिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं। दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के लिए डीलरशिप एप्लिकेशन और प्री-बुकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्री बुकिंग पूरी तरह से फ्री है। इसके लिए पैसे जमा कराने की जरूरत नही पड़ेगी। लॉन्चिंग के बाद यह पहले सिर्फ इन चार शहरों के लिए उपलब्ध होगी। इसकी शुरूआती कीमत 1.29 लाख रुपये होगी।
बाइक की अधिकतम स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है- CEO
कंपनी का कहना है कि 95 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड देने वाली क्रिडन भारत के बाजार में मौजूद सबसे तेज और शक्तिशाली इलेक्ट्रिक बाइक्स में से एक होगी। बता दें कि कंपनी के अनुसार इसका इंजन 165 Nm से अधिक का अधिकतम टॉर्क देता है। वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) गौरव उप्पल ने कहा कि कंपनी अच्छी परफॉर्मेंस वाली और कई सालों तक चलने वाली एक बाइक बनाना चाहती है।
क्रिडन में लगाए गए CEAT के चौड़े टायर्स
इतना ही नहीं उन्होंने इस बाइक के बारे में बात करते हुए बताया कि क्रिडन में CEAT के चौड़े टायर्स, FIEM इंडस्ट्रीज की लाइटिंग और स्वदेशी निर्मित भारी-भरकम चेसिस लगाया गया है। साथ ही इसमें मुंजाल शोवा के सस्पेंशन लगे हुए हैं। इसके साथ ही उप्पल ने यह भी बताया कि क्रिडन सिटी कम्यूट के लिए कंपनी का प्रमुख मॉडल है। वहीं क्रिडन R टैक्सी सेवाओं आदि पर केंद्रित होगा।
2021 में यह बाइक बनाने की है योजना
क्रिडन के IP प्रोटेक्टेड डिजाइन को भी एक इलेक्ट्रिक टीम द्वारा भारत में ही डेवलप किया गया है। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अभिजीत शाह ने कहा कि बाइक को भारत में ही बनाना चुनौतीपूर्ण और अच्छा अनुभव रहा है। बता दें कि कंपनी 2021 में एक 2kW मोटर से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड और एंट्री लेवल मॉडल बनाने की योजना बनी रही है। इसकी कीमत एक लाख रुपये से कम रखने का लक्ष्य है।