महिंद्रा की कारों पर मिल रहा लाखों रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी वजह से कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई। ऐसे में बिक्री में इजाफा करने के लिए कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। अब हुंडई, होंडा और मारुति सुजुकी के साथ-साथ महिंद्रा भी अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर तीन लाख रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ सितंबर माह के लिए है। 30 सितंबर तक ये कारें लेने वालों को ही छूट मिलेगी।
महिंद्रा अल्टुरस (Mahindra Alturas)
महिंद्रा अपनी प्राइमरी SUV अल्टुरस G4 पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस महीने इसे खरीदते हैं तो आपको 3.05 लाख रुपये की छूट मिल सकती है। इस डिस्काउंट में 2.40 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसकी कीमत 28.73-31.72 लाख रुपये के बीच में है। इसके फीचर्स में नौ एयरबैग्स, ESP, ARP, HDC, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)
इस महीने महिंद्रा की स्कॉर्पियो खरीदने पर आप 60,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस पर मिल रही इतनी छूट में 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ-साथ ही कंपनी 10,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट दे रही है। इसकी कीमत 12.47-16.07 लाख रुपये के बीच है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED गाइड लाइट्स, हुड स्कूप, क्रोम एक्सेंट्स, राउंड फॉग लैम्प्स, टर्न इंडिकेटर्स और साइड रियर व्यू मिरर्स हैं।
महिंद्रा XUV500 (Mahindra XUV500)
महिंद्रा XUV500 पर 56,760 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 12,760 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 9,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 5,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसकी कीमत 13.27-17.27 लाख रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, स्टेबिलिटी कंट्रोल, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम लगा हुआ है।
महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo)
महिंद्रा की मराजो MPV पर 41,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश और 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ-साथ 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इको मोड, ड्यूअल एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, हेडलैम्प और एडजेस्टेबल सीट्स हैं।
महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
महिंद्रा XUV300 पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 4,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी कीमत 7.95-12.30 लाख रुपये के बीच है। इसमें डुअल टोन केबिन दिया गया है। इतना ही नहीं इसके डैशबोर्ड में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ORVM पर LED इंडिकेटर, स्पॉइलर, फॉलो मी होम हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
इन कारों के साथ-साथ KUV100 NXT और बोलेरो पर भी छूट मिल रही है। महिंद्रा KUV100 NXT पर 62,055 रुपये तक की छूट है। इसमें 33,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। साथ ही ग्राहकों को 5,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिलेगा। वहीं बोलेरो पर 13,500 रुपये तक की छूट है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 3,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
इन कंपनियों की कारों पर भी मिल रहा है डिस्काउंट
महिंद्रा के साथ-साथ इस महीने में मारुति सुजुकी, होंडा, टाटा और हुंडई की कारों पर भी अच्छी छूट मिल रही है। टाटा अपनी नेक्सन, टिगॉर, टियागो और हैरियर कारों पर डिस्काउंट दे रही है। वहीं हुंडई की ग्रैंड i10, ऑरा, सैंट्रो और एलीट i20 पर भारी छूट है। होंडा बिक्री को बढ़ाने के लिए अमेज, WR-V और सिविक पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। मारुति सुजुकी की सेलेरियो, इग्निस, एस प्रेसो और डिजायर पर छूट है।