पंजाब: कोरोना संक्रमण से बेखौफ हो पूल पार्टी कर रहे थे युवा, 50 से ज्यादा गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने लुधियाना के एक रेस्टोरेंट में पूल पार्टी का आयोजन कर रहे 54 युवाओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी कानून और कोरोना संक्रमण के डर से बेफिक्र होकर पूल पार्टी का मजा ले रहे थे। पुलिस ने इनके पास से शराब और बीयर की कई बोतलें बरामद की है। गिरफ्तार होने वाले लोगों में दो युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।
अकाली नेता के बेटे ने आयोजित की थी पार्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह पम्मा के बेटे सिमरन सिंह ओबरॉय ने अपने जन्मदिन के मौके पर इस पार्टी का आयोजन किया था। पुलिस ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस ने पाया कि वहां बैठे 50 से ज्यादा लोगों को बिना इजाजत के शराब परोसी जा रही थी। वहां पर बड़े-बड़े मेज लगाए थे, जिन पर कई दर्जन बीयर और शराब की बोतले रखी हुई थीं।
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था पार्टी का वीडियो
इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था। इसके बाद पुलिस ने झमट गांव के पास बने एक रेस्टोरेंट में पहुंचकर दबिश दी। इस मामले में ओबरॉय समेत अन्य लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।
दबिश देने पहुंची पुलिस के साथ की गई बदतमीजी
जब पुलिस दबिश देने के लिए रेस्टोरेंट पहुंची तो वहां मौजूद लोग नशे में चूर थे। उन्होंने पुलिस से बदतमीजी की और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद पुलिस ने शहर के अन्य ठिकानों पर भी जांच की कि कहीं और जगह तो पार्टियां नहीं हो रही हैं। अब पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि पाबंदियों के बाद इतने लोग इकट्ठा कैसे हुए और रेस्टोरेंट मालिक ने इस पार्टी का आयोजन क्यों करने दिया।
पुलिस ने की लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ADCP) समीर वर्मा ने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि यह गंभीर समय है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं और कई लोगों की जान जा रही है। इस बीच ऐसी पार्टियों के आयोजन से कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से इन पार्टियों पर रोक है और लोगों को भी इनसे बचना चाहिए।
पंजाब में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित
पंजाब में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ते हुए 61,527 पर पहुंच गई है। यहां बीते दिन 1,515 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 69 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ मृतकों की संख्या 1,808 हो गई है।
देश में 40 लाख से पार हुए कोरोना के मामले
पंजाब की तरह पूरे भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते दिन देश में 90,632 नए मामले सामने आए और 1,065 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। महामारी की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब किसी देश में इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 41,13,811 हो गई है, वहीं 70,626 लोगों को संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।